रश्मि के बालों में उलझे Vicky Jain, गुस्से से लाल हुईं Ankita Lokhande, कैमरे में कैद हुआ फिल्मी मोमेंट
स्टार कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दोनों एक-दूसरे को घूरते हुए दिखाई दिए। दोनों गणेश उत्सव के लिए रश्मि देसाई के घर गए थे। इस दौरान विक्की और रश्मि के बीच कुछ ऐसा हुआ जो अंकिता को रास नहीं आया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। दोनों अपनी लव केमिस्ट्री के अलावा कई बार अपने रिश्ते को लेकर भी खबरों में आ जाते हैं। हाल ही में, दोनों के बीच का एक हीटेड मोमेंट कैमरे में कैद हुआ।
दरअसल, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन गणेश चतुर्थी के मौके पर रश्मि देसाई (Rashami Desai) के घर पहुंचे। रश्मि के घर में बप्पा विराजे हैं। कपल बप्पा का आशीर्वाद लेने एक्ट्रेस के घर गया, लेकिन यहां कुछ ऐसा हो गया जो शायद अंकिता को जरा भी पसंद नहीं आया।
विक्की पर गुस्साईं अंकिता
सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि रश्मि का बाल विक्की जैन के कुर्ते के बटन में फंस जाता है, जिसे वह निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन हो नहीं पाता है। फिर अंकिता आती हैं और कुर्ते के बटन से रश्मि का बाल छुड़वाती हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि अंकिता कैसे विक्की को घूर रही हैं और यह देख विक्की का भी मुंह बन जाता है। वह भी उन्हें घूरते दिखते हैं। बाद में रश्मि ने सॉरी कहते हुए कहा कि उनकी गलती थी।
यह भी पढ़ें- 'पूरी फैमिली लगी हुई है...' Ankita Lokhande की प्रेग्नेंसी पर पति विक्की जैन ने तोड़ी चुप्पी, क्या है खुशखबरी?
फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोग कमेंट करने लगे। एक ने कहा, "यह हमेशा दूसरों के साथ बहुत टची हो जाता है।" एक ने कहा, "ओह भाई, अंकिता लुक।" एक ने कहा, "विक्की नहीं मानेगा।" एक ने कमेंट किया, "यह सब विक्की के साथ ही होता है। जब अंकिता साथ होती है।" एक ने लिखा, "बीवी को ऐसा ही होना चाहिए।" एक ने कहा, "यह फिर फंस गया।" एक ने कहा, "यह तो सच में सीरियल जैसा हो गया।" बाकी लोग भी अंकिता के रिएक्शन पर ही बात कर रहे हैं।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में धूमधाम से शादी रचाई थी। कपल साथ में कई टीवी शोज में भी नजर आ चुका है। बिग बॉस 17 में दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।