Anupamaa: मां-बेटी के रिश्ते में आई दरार! अनुपमा की जिंदगी में राही लायी महाट्विस्ट
Anupamaa Spoiler टीवी सीरियल अनुपमा हर किसी की फेवरेट माना जाता है। इस बीच शो के अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा की जिंदगी में उसकी बेटी राही बड़ा तूफान लेकर आने वाली है। आइए इस बारे में थोड़ा और जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anupamaa 1713 Episode: टीवी चैनल स्टार प्लस का पॉपुलर धारावाहिक अनुपमा भारतीय दर्शकों का पसंदीदा शो माना जाता है। आए दिन किसी न किसी वजह से ये डेली सोप चर्चा का विषय बना रहता है, कभी अपनी स्टार कास्ट के फेरबदल तो कभी लेटेस्ट एपिसोड में आने वाले ट्विस्ट को लेकर।
अनुपमा टीवी सीरियल के अगले एपिसोड में बड़ा बवाल देखने को मिलेगा, जिसमें अनुपमा (रुपाली गांगुली) और उसकी बेटी राही (अद्रिजा रॉय) एक दूसरे आमने-सामने होंगी। इस दौरान राही अपनी मां को काफी कुछ बुरा-भला बोल देती है। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
राही और अनुपमा का आमना-सामना
एक सक्सेफुल टीवी सीरियल के तौर पर लंबे समय से अनुपमा टीवी पर ऑडियंस का मनोरंजन करता आ रहा है। ये टीवी शो फैंस के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, जिसको देखना वह काफी पसंद करते हैं। जल्द ही अनुपमा का 1713वां एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। जिसका प्रोमो वीडियो स्टार प्लस टीवी चैनल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें- Anupamaa: लौटकर आ रहा है अनुपमा का अतीत, ये एक्टर लेगा शो में दोबारा एंट्री?
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब स्क्रीन शॉट्स
इस वीडियो में दिखाया गया है कि राही और अनुपमा एक डांस कॉम्पिटिशन के सेमी-फाइनल मुकाबले के लिए आमने-सामने होती हैं। अपनी मां के प्रति राही की बढ़ती नफरत इस मुकाबले में साफ नजर आती है। जज इस भिड़ंत में राही की टीम को विजेता चुनते हैं और फाइनल में पहुंचने की जानकारी देते हैं।
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब स्क्रीन शॉट्स
इसके बाद राही ये कहती हुई नजर आती है कि फाइनल में पहुंचने की खुशी एक तरफ है, लेकिन इनको (अनुपमा) हराने की खुशी हद से ज्यादा है। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है कि राही बड़ी चालाकी से अनुपमा की टीम को हराती है।
ये काम वह कैसे करती है, उसके लिए आपको अनुपमा का नया एपिसोड देखना पड़ेगा। बता दें कि 2020 में रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा की शुरुआत हुई थी और तब से ये धारावाहिक ऑडियंस को एंटरटेन करता आ रहा है।
कहां देखें अनुपमा का नया एपिसोड
अगर आप भी अनुपमा टीवी सीरियल देखने के शौक रखते हैं तो आपका इस लेटेस्ट स्पॉइलर टीवी चैनल स्टार प्लस और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। बेटी राही के इस बर्ताव का अनुपमा किस तरह से जवाब देगी, ये देखना आने वाले शो के एपिसोड में दिलचस्प रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।