Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना पूरन सिंह को हुआ CRPS सिंड्रोम, नहीं है इसका कोई ईलाज, परेशान हुआ बेटा

    Updated: Sat, 10 Jan 2026 04:05 PM (IST)

    Archana Puran Singh: एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने बताया कि 2025 में राजकुमार राव की एक फिल्म के सेट पर कलाई टूटने के बाद उन्हें एक खतरनाक सिंड ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अर्चना पूरन सिंह को हुआ खतरनाक सिंड्रोम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह आजकल अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। अपने बेटे आर्यमन सेठी के जन्मदिन के लिए ट्रेजर हंट ऑर्गनाइज करने और मौसमी बीमारी से जूझने के बाद, एक्ट्रेस ने लोकल स्वादिष्ट खाने की चीजों को एक्सप्लोर करने की उम्मीद में लंदन घूमने का फैसला किया। लेकिन इससे पहले कि परिवार लंदन के बेस्ट स्ट्रीट फूड का मजा ले पाता, अर्चना को उनके बेटे आयुष्मान सेठी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो से सरप्राइज मिला, जिसमें परिवार और उन्होंने पूरे साल में जो कुछ भी हासिल किया था, उसे ट्रिब्यूट दिया गया था।

    यूट्यूब व्लॉग में इमोशनल हुए आयुष्मान

    वीडियो में आयुष्मान ने अपने परिवार के सात ऐसे सदस्यों के नाम बताए जिन पर उन्हें सबसे ज्यादा गर्व था, जिसमें उनके कुत्ते, उनके दादा-दादी, भाई और पिता शामिल थे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर अर्चना का नाम था और यह सोचकर उनकी आंखों में आंसू आ गए। अपनी मां की तारीफ करने से पहले, आयुष्मान ने अपने पिता परमीत सेठी की तारीफ की, जो परिवार की रीढ़ की हड्डी हैं और व्लॉग्स के पीछे का दिमाग हैं। उन्होंने अपने भाई आर्यमन सेठी को अपना खुद का YouTube चैनल शुरू करने और अपनी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी से सगाई करने के लिए भी बधाई दी।

    यह भी पढ़ें- 'करवा ना फोटो...' Archana Puran Singh के बेटे के साथ लोगों ने किया ऐसा बर्ताव, बोले- धक्के और थप्पड़...

    अर्चना पूरन सिंह को हुआ खतरनाक सिंड्रोम

    अपनी मां के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'मुझे अपनी मां पर गर्व है। दोस्तों, उनके लिए यह साल सबसे मुश्किल रहा है। उनका हाथ टूट गया था और उन्हें CRPS (कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम) नाम की एक दुर्लभ बीमारी हो गई, जिसका मतलब है कि उनका हाथ अब कभी पहले जैसा नहीं होगा। उन्होंने 2-3 फिल्मों और एक वेब सीरीज की शूटिंग की है। एक महीने उन्होंने पूरे 30 दिन शूटिंग की और उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने मुझे वह हिम्मत दिखाई है जो कमाल का बनने के लिए चाहिए होती है। 60 साल से ज्यादा उम्र में, उन्होंने एक YouTube चैनल शुरू किया है और ये सभी शानदार नई चीजें कर रही हैं और यह सच में अविश्वसनीय है'।

     

    एक्ट्रेस के हाथ में ऐसे लगी थी चोट

    2025 में एक फिल्म के सेट पर अर्चना गिर गईं और उन्हें चोट लग गई। परिवार ने इसे अपने एक व्लॉग में भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें वह राजकुमार राव की फिल्म के सेट पर दर्द से चिल्लाती हुई सुनाई दे रही थीं। क्रू मेंबर्स उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी रिकवरी लंबी और दर्दनाक थी, जिसे अर्चना के व्लॉग में फिर से दिखाया गया। कैमरे पर इमोशनल होने और अपने व्यूअर्स से वीडियो देखने के लिए कहने के बाद, अर्चना पूरन सिंह ने कहा, 'मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तुमने तो अपना जिक्र भी नहीं किया। मेरे बच्चे मुझे रुलाते हैं, कभी-कभी गुस्से में, लेकिन ये खुशी के आंसू हैं और मुझे तुम पर बहुत गर्व है'।

    उसने कहा, 'मैं कभी-कभी द कपिल शर्मा शो देखता हूं और आपकी हंसी ही मेन चीज है। कपिल ठीक है, लेकिन आपकी हंसी…' यह सुनकर अर्चना कैमरे के सामने शेखी बघारने लगीं और कहा, 'सुन रहे हो कपिल? मेरी हंसी ही मेन चीज है। खाना खाने के बाद, परिवार को पता चला कि स्टॉल के मालिकों ने उनसे पैसे लेने से मना कर दिया था और इस पर अर्चना ने कहा, 'अब कपिल बोलेगा कि फ्री में खाना खाकर आ गए'।

    यह भी पढ़ें- 20 साल में पहली बार ...Archana Puran Singh ने परमीत सेठी के लिए जाहिर किया प्यार, एक्टर की छूट गई हंसी