Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी पर जिग्ना वोरा ने कही शॉकिंग बात, सुनकर फैंस को भी लगेगा झटका

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 03:39 PM (IST)

    Bigg Boss 17 बिग बॉस सीजन 17 से पूर्व जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की जर्नी अब खत्म हो चुकी है। वह बीते हफ्ते सलमान खान के शो से बेघर हुईं। इस शो से बाहर आने के बाद उन्होंने कई सारे कंटेस्टेंट के चेहरों पर से मुखौटे हटाए। हालांकि इस बीच ही अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खबरों पर भी उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए शॉकिंग बात कह दी।

    Hero Image
    बिग बॉस 17 की एविक्ट कंटेस्टेंट जिग्ना वोरा ने अंकिता की प्रेग्नेंसी पर कही ये बात / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 17 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में कंटेस्टेंट भी कम होते जा रहे हैं। नाविद सोले के बाद सेम हफ्ते में अब पूर्व जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा भी एविक्ट हो चुकी हैं। इस शो में उनकी जर्नी छह हफ्तों की रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस से बाहर आने के बाद जिग्ना ने जहां अभिषेक-खानजादी के रोमांस को बिल्कुल फेक बताया, तो वहीं अन्य घरवालों के गेम की भी उन्होंने पोल-खोलकर रख दी। 

    इतना ही नहीं, पिछले कुछ समय से अंकिता लोखंडे जो प्रेग्नेंट होने की खबरों को लेकर चर्चा में थीं, उन्हें लेकर भी जिग्ना वोरा ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर उनके फैंस भी शॉक्ड हो जाएंगे।

    अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खबरों पर जिग्ना वोरा ने दी ये प्रतिक्रिया

    दरअसल कुछ दिनों पहले एक एपिसोड में अंकिता लोखंडे की अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी और उन्होंने रिंकू और जिग्ना के पास जाकर कहा कि उनको उल्टी जैसा फील हो रहा है और कुछ खट्टा खाने का मन कर रहा है। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस में प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया था।

    हालांकि, अब जिग्ना वोरा ने इस पर एक संदेह खड़ा करते हुए कहा है कि उन्हें ये आईडिया नहीं है कि वह सच में प्रेग्नेंट थीं या ये उनका गेम था। हाल ही में ई टाइम्स से बातचीत के दौरान जब उनसे अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,

    "मुझे नहीं पता अंकिता लोखंडे ये प्रेग्नेंसी वाली चीजें फुटेज के लिए कर रही थीं या नहीं। वह प्रेग्नेंट नहीं हैं, ये मेरे को श्योर है, क्योंकि उन्होंने खुद आकर मुझे बताया था कि उनकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट नेगेटिव आई है"।

    अंकिता-विक्की की फाइट पर भी बोलीं जिग्ना वोरा

    इसके अलावा जिग्ना वोरा ने इस इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लगातार फाइट्स पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "अंकिता और विक्की की लड़ाई बहुत पर्सनल है, मैं पब्लिकली इस पर कुछ कहना नहीं चाहूंगी।

    वो अपने इस मैटर को अपने तक रखते हैं, मुझे ज्यादा कुछ इसके बारे में जानकारी नहीं है। मैं उनकी करीबी दोस्त नहीं थी। मुझे उनकी निजी लड़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं है"। आपको बता दें कि जिग्ना वोरा ने बिग बॉस के घर में अपनी लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किये थे।