Bigg Boss 18: रजत दलाल और कशिश कपूर को भारी पड़ा ईशा-अविनाश का मजाक उड़ाना, पलटवार करते हुए लगा दी क्लास!
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते पर अक्सर सवाल खड़े किए जाते हैं। हाल ही में रजत दलाल (Rajat Dalal) और कशिश कपूर ने दोनों की दोस्ती का मजाक बनाया। उनका ऐसा करना ईशा और अविनाश को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन की चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स अलग-अलग वजह के चलते सुर्खियों में हैं। बीबी हाउस के अंदर ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के रिश्ते को काफी पसंद किया गया था। बिग बॉस लवर्स अक्सर दोनों को कपल मानते थे, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया। रियलिटी शो के अन्य कंटेस्टेंट्स भी इस बात को लेकर उनकी खूब टांग खिंचते थे, लेकिन अब लग रहा है कि अविनाश और ईशा इस तरह टिप्पणियों से तंग आ गए हैं।
रजत दलाल और कशिश कपूर ने बनाया मजाक
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रहे रजत दलाल अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह अलग-अलग शोज में नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में कशिश कपूर से बातचीत की। बता दें कि कशिश भी सलमान खान के शो के पिछले सीजन का हिस्सा थी। रजत ने उनसे बात करते हुए बताया कि ईशा और अविनाश हाल ही में बैंकॉक गए थे और इस वजह से भाविका शर्मा ने अविनाश को ब्लॉक कर दिया।
Photo Credit- Instagram
यह सुनकर कशिश ने हैरानी के साथ सवाल किया कि भाविका कौन हैं? रजत ने बताया कि वह उसकी गर्लफ्रेंड हैं। कशिश ने पूछा कि क्या ये बिग बॉस के समय भी साथ थे। फिर उन्होंने खुद कहा, अच्छा ईशा तो हाफ गर्लफ्रेंड है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बॉस के लिए इन सितारों को किया गया अप्रोच? एक का Salman Khan से है गहरा कनेक्शन
अविनाश मिश्रा ने दोनों पर कसा तंज
रजत और कशिश ने जिस तरह से अविनाश-ईशा के रिश्ते का मजाक बनाया शायद वह अविनाश मिश्रा को बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'कुछ मूर्ख लोग अभी भी बिग बॉस से बाहर नहीं निकल पाए हैं। मुझे पता है कि मेरा नाम लेने से आपके व्यूज आएंगे। खैर, मेरा नाम लेने से अगर किसी का नाम चल रहा है, तो खुश रहो।'
It’s high time some di*kheads need to move on from a show.
Instead of clinging to the past like it's all you've got, maybe try focusing on your own life for once do something useful, build a future that isn’t stuck in reruns.
The obsession is embarrassing. I get that it's hard,…
— Eisha Singh (@EishaSingh24) May 30, 2025
ईशा सिंह ने लगाई रजत-कशिश को फटकार
एक्ट्रेस ईशा सिंह (Eisha Singh) ने भी अपने एक ट्वीट में लिखा कि यह समय है, जब कुछ बेवकूफ लोगों को एक शो से आगे बढ़ जाना चाहिए। अतीत की यादों में खोए रहने से अच्छा है कि आप अपनी जिंदगी पर ध्यान दें और कुछ अच्छा करने पर फोकस करें। आप अपना ऐसा भविष्य बनाए, जिससे आपको पिछली अनुभवों पर अटका ना रहना पड़े। मुझे पता है कि ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन कोशिश करेंगे तो यह आपको आराम जरूर देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।