Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Arfeen Khan ने घर से बाहर निकलते ही किया खुलासा, इस एक कंटेस्टेंट की वजह से शो में बनी खराब इमेज

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 03:51 PM (IST)

    बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) का पत्ता कट गया है। दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने के बाद सारा को बीबी हाउस से बाहर कर दिया गया। सलमान खान के शो से निकलने के बाद उन्होंने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी खराब छवि के लिए कौन जिम्मेदार हैं।

    Hero Image
    सारा अरफीन खान ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद किए खुलासे (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। इस साल के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सारा आरीफ खान एलिमिनेट हो गईं। दर्शकों से मिली कम वोटों के कारण सारा को फिनाले के करीब आकर शो से बाहर निकलना पड़ा। बिग बॉस हाउस में सारा के झगड़े घर के ज्यादातर सदस्यों के साथ हुए। अब बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से निकलने के बाद उन्होंने खुलासा किया है कि शो के अंदर उनकी खराब छवि एक कंटेस्टेंट की वजह से दिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के शो में इस सीजन सबसे ज्यादा झगड़े सारा खान के ही हुए हैं। सारा खान का एक परिचय यह भी है कि वह टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने एक्टिंग करियर में कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है। बिग बॉस 18 में उन्होंने अपने पति अरफीन खान के साथ एंट्री की थी, लेकिन अरफीन शो में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए थे।

    बिग बॉस से बाहर आते ही सारा ने किए खुलासे

    सारा अरफीन खान ने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही कई बड़े खुलासे किए हैं। जियो सिनेमा पर उनके एक खास इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें उन्होंने बिग बॉस विनर से लेकर घर के अंदर उनकी खराब इमेज के लिए जिम्मेदार कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा भी किया है। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'यही होना चाहिए विनर', Sara Arfeen ने एविक्शन के बाद खोला राज, ट्रॉफी के हकदार का बताया नाम

    इस कंटेस्टेंट की वजह से सारा की बनी खराब इमेज

    सारा अरफीन खान ने बताया कि बिग बॉस हाउस के अंदर उनकी खराब साइड कशिश कपूर के कारण बाहर आई। लव एंगल वाले मुद्दे को उन्होंने नॉमिनेशन में उठाया, लेकिन कशिश ने पहले उनसे इस बारे में बात की थी। इसके बाद उस पूरी घटना को उठाने का दोष सारा के ऊपर लग गया। कशिश ने उस बात को साफ नहीं किया और करणवीर ने भी उन्हें ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    बीबी हाउस के अंदर सारा खान के सबसे ज्यादा झगड़े हुए। हाल ही में करणवीर मेहरा के साथ उनकी लड़ाई हुई थी। जिसमें देखने को मिला कि करण के हाथ पकड़ने के बाद वह नीचे गिर गई थीं। सारा ने बताया है कि उन्हें सबसे ज्यादा करणवीर मेहरा से चिढ़ती हैं। उनका कहना है कि करण बाहर से जैसे दिखते हैं, वो वैसे इंसान बिल्कुल भी नहीं हैं। हालांकि, लोग उनका असल चेहरा पहचान नहीं पाए और जो भी शो में आता उनकी तारीफ करता था।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा को मिला नया दोस्त, क्या शिल्पा-विवियन को कर देंगे साइड?

    comedy show banner
    comedy show banner