Nyra Banerjee को बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट ने भरी भीड़ में मारी लात, यूजर्स ने लगा दी क्लास
सलमान खान के शो में नजर आने वाले ज्यादातर कंटेस्टेंट्स सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं। बिग बॉस 18 फेम सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस बार उन्हें नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee) के साथ मजाक करना भारी पड़ गया। इसके लिए अब यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का जिक्र अक्सर चलता है। इस शो में नजर आने वाले एक्स कंटेस्टेंट्स पर्सनल लाइफ से लेकर कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब जिस कंटेस्टेंट का नाम चर्चा में आ गया है, वह सारा अरफीन खान हैं। दरअसल, एक इवेंट में उन्हें देखा गया और इस दौरान उन्होंने नायरा बनर्जी के साथ ऐसा मजाक कर दिया, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को ट्रोलिंग का मौका दे दिया।
सारा अरफीन खान ने नायरा बनर्जी को किया किक
एक इवेंट में पहुंचने के बाद सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) और नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee) ने पैपराजी के लिए साथ पोज दिया, लेकिन वीडियो में कैद हुआ एक पल बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सारा ने मस्ती करते हुए नायरा को लात मार दी। इसके बाद सारा ने नायरा को दूसरी और जाने का इशारा भी किया।
सारा और नायरा ने तो मजाक समझकर इस घटना को टाल दिया, लेकिन इस घटना के बाद नायरा असहज और शर्मिंदगी महसूस करती नजर आईं। बता दें कि इस समय एक्ट्रेस एलिस कौशिक सहित कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। खैर, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को मजाक में टालने की गलती नहीं की और उन्होंने सारा के बर्ताव पर सवाल खड़े किए।
ये भी पढ़ें- Karanveer Mehra के दो तलाक पर सारा अरफीन का वार, Bigg Boss 18 से एलिमिनेट होते ही निकाली भड़ास
हेटर्स के निशाने पर आई सारा अरफीन
यूजर्स ने सारा अरफीन खान के इस व्यवहार की जमकर आलोचना की। ज्यादातर यूजर्स ने वायरल वीडियो के कमेंट में इसे अपमानजनक और अनुचित बताया है। खासकर पब्लिक प्लेस पर ऐसा करना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्हें लगा कि इसके जरिए सारा ने तमाम हदों को पार कर दिया है।
Photo Credit- Instagram
अरफीन खान की पत्नी सारा को ट्रोलर करते हुए एक यूजर्स ने लिखा, रिएक्शन काफी क्यूट लगा, लेकिन ये लात मारना बिल्कुल भी सही नहीं था। दूसरे यूजर ने प्रतिक्रिया दी कि 'ये औरत काफी पहले से बदतमीज है। तीसरे यूजर ने लिखा, 'सारा बिग बॉस में भी रियल थी, क्योंकि बदतमीज वहां पर भी और यहां भी जारी है। चौथे ने सारा की हरकत को अपमानजनक बताया है। इसके अलावा, एक अन्य ने सारा के इशारे को अहंकार से भरा बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।