Bigg Boss 18 फेम कशिश कपूर ने डिजाइनर को लगाया चूना, सोशल मीडिया पर खुली पोल
बिग बॉस (Bigg Boss) फेम कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और मशहूर इन्फ्लुएंसर कशिश कपूर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। एक डिजाइनर ने उन पर 85000 का नुकसान कराने का आरोप लगाया है। इसी के साथ उसने साथी डिजाइनरों को अगाह किया कि वो जब भी कोई डील करें तो सबकुछ रिकॉर्ड करें।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की कंटेस्टेंट कशिश कपूर (Kashish Kapoor) पर एक डिजाइनर के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। उन्होंने कथित तौर पर 85,000 रुपये का एक कॉट्योर गाउन खराब कर दिया। डिजाइनर का आरोप है कि कशिश ने जब वो गाउन लौटाया तो वो बहुत गीला और गंदा था जिसकी वजह से वो उसे दोबारा बेच नहीं सकते थे।
कशिश ने किया ब्लॉक
नुकसान की वजह से वो इस्तेमाल के लायक नहीं बचा था। डिजाइनर ने सबूत के तौर पर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें पूरा मुआवजा नहीं दिया गया और कशिश ने उन्हें ब्लॉक भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इस बार ऑडियंस के पास होगा कंटेस्टेंट चुनने का मौका? शहनाज गिल के भाई होंगे शो का हिस्सा
सोशल मीडिया पर शेयर किया स्क्रीनशॉट
डिजाइनर स्मिता श्रीनिवास के ब्रांड ने स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनसे पता चलता है कि जब उन्होंने मुआवजा या गाउन वापस खरीदने की मांग की, तो उन्होंने मामले को निपटाने के लिए गाउन की आधी से भी कम कीमत, यानी 40,000 रुपये देनो के लिए कहा। हफ्तों तक बहानेबाजी करने के बाद, कशिश ने कथित तौर पर उन्हें ब्लॉक कर दिया। डिज़ाइनर ने आगे दावा किया कि जब उन्होंने कशिश की एजेंसी से दोबारा संपर्क किया, तो उन्होंने सुझाव दिया कि उन्होंने कहा कि मुआवजा सोशल मीडिया पर एक प्रचार हो सकता है।
View this post on Instagram
चली गई डिजाइनर की नौकरी
स्क्रीनशॉट से पता चला कि कशिश ने यह कहते हुए भुगतान करने से इनकार कर दिया कि वह गाउन उनके अब किसी काम का नहीं है और वो दोबारा इसे नहीं पहनेंगी। डिजाइनर ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें न तो माफी मिली और न ही पैसे और उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
स्मिता ने साथी डिजाइनरों से आग्रह किया कि जब भी वे किसी को कुछ दें तो सब कुछ रिकॉर्ड करें, जमा राशि लें, और इस विचार से प्रभावित न हों कि एक्सपोजर से बिलों का भुगतान हो जाता है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में अपना दम दिखाएंगी Mahabharat की 'कुंती', ये TV एक्टर भी बनेगा सलमान खान के शो का हिस्सा!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।