Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: Vivian Dsena पर लगा बड़ा इल्जाम! एक्टर को ऐसा टैग मिलने से नाराज फैंस बोले- उसको दे दो ट्रॉफी

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 03:09 PM (IST)

    बिग बॉस 18 अब एक ऐसे पड़ाव पर है जहां हर कोई ग्रैंड फिनाले वीक के लिए लड़ रहा है। टिकट टू फिनाले टास्क में रजत दलाल ने विवियन डीसेना को विनर बताया था लेकिन मधुबाला एक्टर ने पहला फाइनलिस्ट बनने से इनकार कर दिया। सलमान खान के विवियन को सुनाने के बाद अब फैंस ने मेकर्स और होस्ट से तीखे सवाल किए हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 यूजर्स के मेकर्स से तीखे सवाल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 अब अपने आखिरी हफ्ते की तरफ बढ़ रहा है। 19 जनवरी को इस शो का ग्रैंड फिनाले होगा, जहां दर्शकों को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। सलमान खान के शो में एक मुद्दा बहुत ही आम है, वह ये कि बिग बॉस घर में फेवरिज्म करते हैं। जितना सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट को उनके गेम के हिसाब से जज किया जाता है, उससे कई गुना ज्यादा बिग बॉस पर बायस्ड होने का इल्जाम लगता है और फिनाले से एक हफ्ते पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, टिकट टू फिनाले टास्क में चुम दरांग और विवियन डीसेना दावेदार बने थे। टास्क में जीतकर विवियन डीसेना घर में वह पहले कंटेस्टेंट थे, जो सीधा फिनाले वीक में जाते, लेकिन उन्होंने चुम दरांग के चक्कर में इस बड़े अवसर के लिए मना कर दिया, जिसके कारण सलमान खान ने वीकेंड के वार में उन्हें खरी खोटी सुनाई। अब नए प्रोमो को देखने के बाद फैंस के मन में कई सवाल खड़े हुए हैं और उन्हें ऐसा लग रहा है कि न तो विवियन और न ही करणवीर मेहरा, बिग बॉस किसी और को ही विनर बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। 

    विवियन डीसेना को सलमान खान ने दिया ये टैग 

    जिस तरह से शुरुआत में बिग बॉस खुलकर विवियन डीसेना को अपना लाडला बताते थे और उनका समर्थन करते थे, उसे देखते हुए यूजर्स को यही लग रहा था कि वोटिंग का कोई मतलब नहीं, क्योंकि मेकर्स उन्हें ही इस सीजन का विनर बनाएंगे। हालांकि, इस वीकेंड के वार में जो हुआ उससे इस शो के दर्शकों के मन में अब डाउट पैदा हो रहा है। 

    यह भी पढ़ें: 'Bigg Boss उनकी जेब में हैं...', सलमान खान के शो पर एक्स कंटेस्टेंट ने कसा तंज, अविनाश-ईशा का किया पर्दाफाश!

    कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो वीकेंड के वार का है, जिसमें सलमान खान विवियन डीसेना को फिनाले में शामिल होने का मौका छोड़ने की वजह से उनकी क्लास लगा रहे हैं। उन्होंने बातों ही बातों में विवियन डीसेना को ये तक कह दिया कि वह इस घर में किसी के नहीं हैं और उन्हें 'सेल्फिश' का टैग दे दिया। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सोशल मीडिया पर लोगों को हुआ इस बात का शक? 

    इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) जिस तरह से अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की तरफदारी करते हुए विवियन डीसेना को खरी-खोटी सुना रहे हैं, वह फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, "विवियन की दयालुता ही उसकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है, उसको नेगेटिव लाइट में क्यों सबके सामने दिखाया जा रहा है"। 

    Photo Credit- Instagram 

    दूसरे यूजर ने लिखा, "बिग बॉस हमेशा ईशा और अविनाश को खुले में क्यों सपोर्ट करते हैं, ये समझ नहीं आता। ये मजाक बंद कीजिए अगर उन्हीं में से किसी एक को ट्रॉफी देनी है तो। चुम और विवियन ने बिना सेल्फिश हुए टिकट टू फिनाले इसलिए छोड़ी, क्योंकि दोनों को अपनी गलती का एहसास है। अब ईशा-अविनाश को ट्रॉफी देकर खत्म कीजिए शो"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "हमेशा की तरह अविनाश और ईशा की इमेज बिल्डिंग हो रही है, ताकि वह शो जीत जाए"। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले एक और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का टूटा सपना, इस सदस्य को बेघर कर मेर्कस ने खेला दाव