Bigg Boss 19: एक खिलाड़ी सब पर भारी! इस कंटेस्टेंट के सिर सजा 'एंटरटेनमेंट' का ताज, दर्शकों का जीत लिया दिल
पहले हफ्ते में ही सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। 16 में से एक कंटेस्टेंट ऐसा है जिसे दर्शकों ने पहले तो दुत्कारा लेकिन अब कुछ दिन बीतने के बाद वह उसी के दीवाने हो गए हैं और उसे इस सीजन का असली एंटरटेनमेंट का खिताब दिया है। कौन है वह कंटेस्टेंट चलिए जानते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन के बाद सलमान खान के शो का कोई ऐसा सीजन आया है, जिसे देखकर ऑडियंस गुदगुदा रहे हैं।
एक तरफ जहां अश्नूर कौर से लेकर आवेज दरबार और नगमा मिराजकर, भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम जैसी मशहूर इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अपनी पर्सनैलिटी ऑडियंस के सामने नहीं दिखा पा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक कंटेस्टेंट को देखकर ऑडियंस को काफी मजा आ रहा है। इस हफ्ते ऑडियंस ने उसके सिर पर एंटरटेनमेंट खिलाड़ी का ताज भी सजाया है।
कौन है इस सीजन का सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट?
इस सीजन में जीशान कादरी से लेकर अमाल मलिक, मृदुल तिवारी जैसे कई कंटेस्टेंट आए हैं, जो पहले दिन से ही ऑडियंस को काफी एंटरटेन करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि, कंटेस्टेंट ने तो इस सीजन का सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट चुन लिया है। दर्शकों के लिए सलमान खान के इस सीजन में जो कंटेस्टेंट सबसे एंटरटेनिंग और मजेदार हैं, जिसे देखने में उन्हें काफी मजा आ रहा है, वह कोई और नहीं, बल्कि तान्या मित्तल हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सालों बाद बिग बॉस के घर में फिर बजेगी शादी की शहनाई! इस कंटेस्टेंट ने कर ली तैयारियां
तान्या मित्तल की खुद को छुई-मुई बताकर शुरुआत में बड़ा दिखाने की कोशिश करने का तरीका शुरुआत में भले ही दर्शकों को पसंद न आ रहा हो, लेकिन वह उनकी इसी ओवरएक्टिंग की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। बीते दिन एपिसोड में दिखाया गया कि कैप्टन कुनिका ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को गार्डन एरिया में झाड़ू लगाने की ड्यूटी दी। जिस तरह से तान्या ने झाड़ू मारा उसे देखकर आवेज दरबार से लेकर, नगमा, प्रणित, जीशान हर कोई हंस पड़ा।
फैंस ने तान्या मित्तल को बनाया एंटरटेनमेंट क्वीन
तान्या मित्तल की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इसने और अमाल ने 4 साल का एंटरटेनमेंट चार दिन में ही दे दिया है, ये दोनों बहुत ही अच्छा कर रहे हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "इसके साथ जो भी गलत हो, लेकिन मुझे ये बड़ी अच्छी लगती है"।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "देख लेना ये इस सीजन के लास्ट तक रहेगी, इसको बिग बॉस नहीं जाने देंगे"। एक ने तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल को इस सीजन की लाइमलाइट और एंटरटेनमेंट बताया। बिग बॉस का सीजन 19 आप कलर्स के अलावा जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर भी देख सकते हैं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।