Bigg boss 19: फराह खान ने वीकेंड का वार में Nehal की लगाई क्लास, इन 4 कंटेस्टेंट्स में से एक की होगी घर वापसी?
bigg boss 19 इस बार वीकेंड का वार फराह खान होस्ट कर रही हैं और जॉली एलएलबी 3 की टीम घरवालों का मनोरंजन करवाने आई हुई है। वहीं फराह खान ने आते ही शनिवार को घर वालों की क्लास लगाई। इसके साथ ही आज किसी एक कंटेस्टेंट के घर जाने की संभावना भी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का घर हो और कोई धमाल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। पूरे हफ्ते घरवालों ने खूब लड़ाई झगड़े, शेर ओ शायरी और मस्ती की। लेकिन वीकेंड का वार सबके लिए रियलिटी चेक लेकर आता है। इस बार वीकेंड का वार की होस्ट फराह खान हैं क्योंकि सलमान शूटिंग के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं।
शनिवार को फराह खान घरवालों से रुबरु हुईं और उन्हें रियलिटी चेक दिए। फराह ने कुनिका सदानंद को उनके कंट्रोलिंग रवैये को लेकर रियलिटी चेक दिया। उन्होंने कुनिका को जिशान की थाली से खाना निकालने वाली हरकत पर खूब सुनाया वहीं तान्या और कुनिका के बीच चल रहे झगड़े पर भी बात की।
नेहल की लगाई क्लास
आज के वीकेंड का वार के प्रोमो के मुताबिक फराह खान नेहल की क्लास लगा रही हैं। उन्होंने उस टास्क की बात की जिसमें नेहल यह कहकर रोने लगी थी कि अमाल ने टास्क के दौरान उन्हें अनकंफर्टेबल फील करवाया। इस पर फराह ने उन्हें कहा कि ऐसा भी क्या इतना बड़ा हो गया जो तुम इतनी देर तक रोई हो। फराह के सामने ही अमाल और नेहल के बीच बहस हुई।
यह भी पढ़ें- 'पुराने जख्म फिर से उभर आए...' Amaal Malik पर आरोप लगाने के बाद Nehal Chudasama की टीम ने जारी किया बयान
इन चार कंटेस्टेंट्स में से एक की होगी घर वापसी
नॉमिनेशन टास्क के दौरान चार घरवाले नॉमिनेट हुए जिनमें मृ्दुल तिवारी, नतालिया, अवेज दरबार और नगमा शामिल हैं। शनिवार को तो फराह ने कहा कि आज कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं जाएगा लेकिन कल जा सकता है तो आज रविवार कोई एक सदस्य एलिमिनेट हो जाएगा।
जॉली एलएलबी 3 की टीम ने जमाई महफिल
इस बार वीकेंड का वार में जॉली एलएलबी 3 की टीम आई है और दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। कल शनिवार को अक्षय कुमार, अरशद वारसी ने घरवालों को खूब एंटरटेन किया और उनके साथ गेम भी खेले वहीं आज प्रोमो में फिल्म में जज का किरदार निभाने वाले सौरभ शुक्वला भी नजर आए। यानि आज वीकेंड का वार में मजा दोगुना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।