Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'मुझे चाहिए था लेकिन...', पिता बनना चाहते हैं गौरव खन्ना, क्यों बेबी के लिए तैयार नहीं पत्नी?

    Bigg Boss 19 सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 के साथ खुलासों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जाने-माने अभिनेता गौरव खन्ना ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह क्यों पिता नहीं बन पा रहे हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना ने बच्चे की चाहत के बारे में की बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का नाम शामिल है। अनुपमा में अनुज का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता को शो में देखने के लिए लंबे समय से उनके चाहने वाले इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार वह शो में आ गए हैं तो वह अपनी एक्टिविटीज से लाइमलाइट चुरा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 19 को शुरू हुए अभी मुश्किल से चार दिन हुए है और सभी कंटेस्टेंट्स खुलकर अपनी राय दे रहे हैं। लड़ाइयां भी शुरू हो गई हैं। इस बीच पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे भी हो रहे हैं। हाल ही में, गौरव खन्ना ने अपनी निजी जिंदगी का वो पन्ना खोला है जिससे कई लोग अनजान हैं।

    गौरव खन्ना बनना चाहते हैं पिता

    गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) की शादी को 9 साल हो गए हैं और अभी भी कपल को बच्चा नहीं हुआ है। एक्टर ने इसके पीछे की वजह बताई है। बिग बॉस के घर में यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने गौरव से पूछा कि उनकी शादी को एक दशक से ज्यादा हो गया है, फिर भी उन्हें कोई बच्चा नहीं हैं। इस पर अनुपमा स्टार ने रिवील किया कि उनकी पत्नी आकांक्षा अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क से कट गया इस कंटेस्टेंट का पत्ता, स्पेशल पावर वाले सदस्य ने कर दिया बंटाधार

    Photo Credit - Instagram

    गौरव की पत्नी बेबी के लिए नहीं हैं तैयार

    गौरव खन्ना ने कहा, "उनको चाहिए ही नहीं। मुझको चाहिए तो लेकिन लव मैरिज है तो जो वो बोलेगी, मुझे करना पड़ेगा। प्यार किया तो निभाना तो पड़ेगा। उनकी अपनी सोच भी सही है। जिम्मेदारी होती है बहुत और हम लोग सिर्फ दो हैं। मैं हर वक्त काम करता हूं और कल को उनको काम मिल गया तो बच्चे को अकेला नहीं छोड़ना। मुझे चाहिए था लेकिन उन्होंने मुझे यह बात समझाई। देखेंगे आगे, लेकिन कभी नहीं, ऐसा नहीं कहूंगा।"

    कौन हैं गौरव खन्ना की पत्नी?

    गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला भी टीवी एक्ट्रेस हैं। वह स्वारागिनी, भूतू और कैन यू सी मी जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। उनकी और गौरव की मुलाकात टीवी सेट पर हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। साल 2016 में कपल ने शादी की थी। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss19: Shraddha Kapoor का जबरा फैन निकला ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, कहा- 'वो सबसे अलग है...'