Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विनर, फरहाना रहीं रनरअप
Bigg Boss 19 Finale Winner Live Update: गौरव खन्ना ने बिग बॉस सीजन 19 का खिताब जीत लिया है। सलमान खान ने गौरव का हाथ उठाकर उन्हें विजेता चुना है।
-1765132449213.webp)
बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले लाइव अपडेट्स/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 19 Finale Winner Live Update: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले का समापन हो गया है। इस सीजन के विजेता टीवी स्टार गौरव खन्ना (Gaurav Khann) रहे हैं, जबकि फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) फर्स्ट रनर अप रही हैं। साढ़े तीन महीने का शानदार खेल दिखाना का इनाम गौरव को मिला है और बिग बॉस विनर बने हैं।
सेकेंड रनरअप के तौर पर प्रणित मोरे तीसरे स्थान पर रहे, जबकि तान्या मित्तल का नाम नंबर चौथे पायदान पर रहा। इसके अलावा अमाल मलिक पांचवे स्थार पर स्थान पर रहे है। सलमान खान ने गौरव खन्ना का हाथ उठाकर इस सीजन का चैंपियन घोषित किया है।
Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस सीजन 19
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का खिताब गौरव खन्ना ने जीत लिया है, जबकि फरहाना भट्ट इस सीजन की उपविजेता रही हैं। गौरव को चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख की इनामी धनराशि मिली है।
Bigg Boss Winner Live: वोटिंग लाइन हुई बंद, थोड़ी देर में विनर का होगा एलान
बिग बॉस 19 के टॉप-2 फाइनलिस्ट फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के लिए वोटिंग लाइन बंद हो गई हैं। थोड़ी देर में विनर का एलान हो जाएगा।
Bigg Boss 19 Finale Live: गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के लिए वोटिंग ओपन
बिग बॉस 19 के फिनाले में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच आखिरी बार वोटिंग ओपन हो गई है। इन दोनों में से कौन विनर बनेगा, ये थोड़ी देर में पता चल जाएगा।
Who will WIN Bigg Boss 19? #BBTak
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 7, 2025
Retweet 🔃 Farrhana Bhatt
Like ❤️ Gaurav Khanna pic.twitter.com/Es07n1VvGr
Bigg Boss 19 Finale Live: घर से बेघर हुआ एक और फाइनलिस्ट, टॉप-2 में ये कंटेस्टेंट

जनता के वोट के आधार पर प्रणित मोरे बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले में टॉप-2 की रेस से बाहर हो गए हैं। अब गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच खिताबी मुकाबला होगा।
Bigg Boss 19 Finale Live: नहीं रुके सलमान के आंसू, धर्मेंद्र को किया याद
धर्मेंद्र को याद करते हुए सलमान खान अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगे। वह हिंदी सिनेमा के ही-मैन को अपने दिल से प्यार और सम्मान देते हैं, इसका उन्होंने खुलासा किया है।
Bigg Boss 19 Finale Live: धर्मेंद्र को बिग बॉस के मंच पर श्रद्धांजलि, भावुक हुए सलमान
बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सलमान खान भावुक होते हुए नजर आए।
Bigg Boss 19 Finale Live: टॉप-3 फाइनलिस्ट के बीच ट्रॉफी की जंग
तान्या मित्तल के घर से बेघर होने पर अब बिग बॉस 19 को टॉप-3 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे के बीच ट्रॉफी की जंग होनी है।
Bigg Boss 19 Finale Live: ट्रॉफी जीतने से चूका ये कंटेस्टेंट, सामने आए टॉप-3
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले के टॉप-3 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे के रूप में मिल गए हैं। चौथी फाइनलिस्ट तान्या मित्तल शो से बाहर हो गई हैं।
Bigg Boss 19 Finale Live: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पहुंचे बिग बॉस 19 के मंच पर
सलमान खान ने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले मंच पर पहुंचे हैं।
Bigg Boss 19 Finale Live: मृदुल और गौरव की परफॉर्मेंस ने जीता सबका दिल
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना और मृदुल ठाकुर ने मिलकर बड़े मियां छोटे मियां सॉन्ग पर जोरदार डांस परफॉर्मेंस दी है, जिसने सबका दिल जीत लिया है।
Bigg Boss 19 Grand Finale Live: वोटिंग प्रक्रिया हुई शुरू, टॉप-2 फाइनलिस्ट के लिए खुली विंडो
बिग बॉस सीजन 19 के फिनाले में टॉप-2 फाइनलिस्ट के लिए वोटिंग प्रक्रिया खुल गई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन इस सीजन को जीतेगा।
🚨 BREAKING! There will be LIVE VOTING between Top-2 of Bigg Boss 19 - Gaurav Khanna and Farrhana Bhatt on JioHotstar. Be READY!!!!!
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 7, 2025
Bigg Boss 19 Grand Live: बिग बॉस 19 के फिनाले के मंच पर पहुंचे ये सितारे
स्प्लिट्सविला सीजन 16 का प्रमोशन करने के लिए सनी लियोनी और करण कुंद्रा बतौर गेस्ट बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले पर पहुंच हैं।
Bigg Boss 19 Finale Live: बिग बॉस के घर से निकला ये कंटेस्टेंट, टॉप-5 से हुए बाहर
अमाल मलिक की बिग बॉस 19 की जर्नी समाप्त हो गई है और वह घर से बेघर हो गए हैं। फैमिली फोटो टास्क में अमाल को हार मिली और वह फिनाले से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट बने।

Bigg Boss 19 Finale Live: पवन सिंह और नीलम ने मचाया धमाल, सलमान ने दिखाया टशन
सलमान खान, पवन सिंह और नीलम ने मिलकर बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले के मंच पर भोजपुरी गाने पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी है।
Bigg Boss 19 Finale Live: पवन सिंह ने फरहाना भट्ट को दिया चैलेंज
फिनाले की रात में पवन सिंह ने फरहाना भट्ट को एक डायलॉग भोजपुरी में गुस्से में बोलने को कहा, जिसको शानदार अंदाज में फरहाना ने बोला।
Bigg Boss 19 Finale Live: ग्रैंड फिनाले के मंच पर पवन सिंह का धमाल
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले के मंच पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने शानदार सिंगिंग परफॉर्मेंस दी है और समां बांध दिया है।
Bigg Boss 19 Grand Live: तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी को दिया नाम
टॉप-5 फाइनलिस्ट में से एक तान्या मित्तल ने इस सीजन की ट्रॉफी को चमकू लाल का नाम दिया है और ट्रॉफी को जीतकर अपने घर ले जाने की बात कही है।
Bigg Boss 19 Live: एक्स-कंटेस्टेंट्स ने बताया किसको फिनाले में देखकर दुखी हैं।
मृदुल तिवारी ने कहा कि वह फरहाना से ज्यादा खुद को डिजर्विंग मानते हैं। अशनूर ने भी खुद को तान्या से ज्यादा डिजर्विंग बताया।
Bigg Boss 19 Grand Live: बिग बॉस 19 विजेता को मिलेगा इतना इनाम
बिग बॉस सीजन 19 के विजेता का एलान थोड़ी देर बाद होने वाला है। आपको बता दें कि इस सीजन के विनर को एक चमचमाती हुई ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी।
Bigg Boss 19 Finale Live: मालती चाहर ने फिनाले में शहबाज को सुनाई खरी-खोटी
मालती चाहर ने बिग बॉस सीजन 19 ग्रैंड फिनाले के मंच पर शहबाज बदेशाह को जमकर खरी-खोटी सुनाई है और उन्होंने सलमान खान से इसकी शिकायत भी की है।
Bigg Boss 19 Finale Live: टॉप-2 फाइनलिस्ट की रेस में ये दो सदस्य
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले की रेस में दो फाइनलिस्ट के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। जिनमें गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट का नाम शामिल है।
Bigg Boss 19 Finale Live: ग्रैंड फिनाले की रात एक्स-कंटेस्टेंट्स भी आए नजर

'बिग बॉस 19' के फिनाले में इस सीजन के एक्स-कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए। ये हैं बसीर अली, जीशान सिद्दीकी, मृदुल तिवारी, नतालिया, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, नेहल चुडासमा और अशनूर कौर। ये सभी कंटेस्टेंट्स इस सीजन के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के साथ परफॉर्म करेंगे।
Bigg Boss 19 Grand Finale Live: अब तक सबसे शानदार सीजन- सलमान खान
शो के होस्ट सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले की रात पर ये खुलासा किया है कि बिग बॉस सीजन 19 अब तक सबसे शानदार सीजन रहा है।
Salman Khan says, Bigg Boss 19 is one of the most successful seasons ever - in fact, the most successful reality show ever!
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 7, 2025
Bigg Boss 19 Finale Live: बिग बॉस 19 की विनर रेस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
टॉप-5 फाइनलिस्ट की रेस में से प्रणित मोरे का टिकट गया है। बीबी तक ने इस बात की पुष्टि की है।
🚨 Bigg Boss 19 GRAND FINALE Updates
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 7, 2025
Pranit More has been EVICTED from the FINALE RACE.
He finished at No. 3 position. Well played, Pranit.
Bigg Boss 19 Finale Live: सलमान खान ने की इस एक्स कंटेस्टेंट की तारीफ
ग्रैंड फिनाले के मंच पर शो के होस्ट सलमान खान के बिग बॉस सीजन 19 की एक्स कंटेस्टेंट और वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर की प्रशंसा की।
Bigg Boss 19 Finale Live: पांचों फाइनलिस्ट ने बताई घर की पसंदीदा जगह
बिग बॉस 19 के पांचों फाइनलिस्ट ने घर की अपनी पसंदीदा जगह के बारे में खुलासा किया और एक कैनवास पर खास मैसेज लिखकर स्पेशल लोकेशन पर चिपकाया है।
Bigg Boss 19 Finale Live: टॉप-5 फाइनलिस्ट ने बिग बॉस के घर को दिया ट्रिव्यूट
बिग बॉस सीजन 19 की फिनाले की रात में बिग बॉस ने घरवालों का आखिरी अलविदा कहने के लिए एक अनोखा टास्क दिया है। जिसकी बदौलत गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रणित मोरे ने बिग बॉस के घर को स्पेशल ट्रिव्यूट दिया है।
Bigg Boss 19 Finale Live: 15 हफ्तों बाद बिग बॉस सीजन 19 को मिलेगा विनर
बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत 25 अगस्त 2025 को हुई थी। अब 15 हफ्तों के बाद ये शो खत्म होने जा रहा है। आज ग्रैंड फिनाले की रात को बिग बॉस 19 को विनर मिलेगा।
Bigg Boss 19 Finale Live: फिनाले की रात का हुआ आगाज, सलमान खान ने मारी एंट्री
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो गई है। शो के होस्ट सलमान खान की बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से फिनाले की रात का आगाज हुआ है।
Bigg Boss 19 Finale Live: 10 मिनट बाद शुरू होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले को शुरू होने में अब महज 10 मिनट का समय बाकी रह गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी चैनल पर आप इसे लाइव देख सकते हैं।
Bigg Boss 19 Finale Live: बिग बॉस के एक्स विनर ने टॉप-2 फाइनलिस्ट का किया खुलासा
बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले पर हर किसी की नजर बनी हुई है। बिग बॉस सीजन 7 की विनर रहने वालीं गौहर खान ने प्रीडिक्ट किया है कि इस सीजन के टॉप-2 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना और प्रणित मोरे होंगे।
Bigg Boss 19 Finale Live: टॉप-5 फाइनलिस्ट की किस्मत का आज होगा फैसला
गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और अमाल मलिक बिग बॉस सीजन 19 के टॉप-5 फाइनलिस्ट हैं। आज इन पांचों की किस्मत का फैसला होगा और देखना ये होगा कि विनर कौन बनेगा।
Bigg Boss 19 Finale Live: सलमान खान ने टॉप-5 फाइनलिस्ट का उड़ाया मजाक
बीबी तक एक्स पेज पर बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान टॉप-5 फाइनलिस्ट तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रणित मोरे के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।
Salman Khan ne kiya Finalists ko ROAST Grand Finale mein😹😹pic.twitter.com/5zWXzWi3Am
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 7, 2025
Bigg Boss 19 Finale Live: ग्रैंड फिनाले की रात रहेगी सितारों के नाम
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले में फिल्मी सितारों का मेला भी लगा रहेगा। कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सनी लियोनी, करण कुंद्रा और पवन सिंह जैसे कलाकार इस शो के मंच पर नजर आएंगे।
Bigg Boss 19 Finale Live: सलमान खान की जोरदार एंट्री, डांस परफॉर्मेंस से लूटेंगे महफिल
बिग बॉस सीजन 19 की ग्रैंड फिनाले की रात में शो के होस्ट सलमान खान जोरदार एंट्री मारेंगे। भाईजान अपनी फिल्म वॉन्टेड के जलवा गाने पर शानदार डांस परफॉर्मेंस भी देते हुए नजर आएंगे।
Salman Bhai ka JALWA continues on Bigg Boss 🔥 pic.twitter.com/AYIY0rrT0z
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 7, 2025
Bigg Boss 19 Finale Live: टूट जाएगा इस फाइनलिस्ट का सपना, फिनाले में सबसे पहले होगा एविक्ट

बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टॉप-5 फाइनलिस्ट में शुमार अमाल मलिक विजेता की रेस से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट बनेंगे।
Bigg Boss 19 Finale Live: गौरव खन्ना के सपोर्ट में उतरीं ये एक्स कंटेस्टेंट

गौरव खन्ना को बिग बॉस सीजन 19 के विजेता के तौर पर प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं। इस बीच बिग बॉस शो का हिस्सा रहने वालीं ईशा मालवीय ने जीके को सपोर्ट किया गया है।
Bigg Boss 19 Finale Live: फरहाना भट्ट पर सबकी नजरें, क्या बिग बॉस में रचेंगी इतिहास
इस सीजन कश्मीर की कली यानी फरहाना भट्ट ने बिग बॉस के घर में शानदार खेल दिखाया है। यही कारण है कि वह टॉप-5 फाइनलिस्ट की रेस में शुमार हैं। फरहान को बिग बॉस सीजन 19 को जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। अगर वह चैंपियन बनती हैं तो यकीनन तौर पर इतिहास रचेंगी।
Bigg Boss 19 Finale Live: वोटिंग ट्रेंड में आगे चल रहा है ये फाइनलिस्ट
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की रात में टॉप-5 फाइनलिस्ट के लिए वोटिंग लाइन खुली हुई हैं। ऐसे में गौरव खन्ना फिलहाल वोटिंग ट्रेंड के मामले में आगे चल रहे हैं।
Bigg Boss 19 Finale Live: ओटीटी पर कितने बजे शुरू होगा बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले
इस बार बिग बॉस के मेकर्स ने शो की टाइमिंग में काफी बदलाव किया। टीवी की बजाय इस बार बिग बॉस 19 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे स्ट्रीम किया गया और रात 10:30 बजे से इसे कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया। माना जा रहा है कि फिनाले को एक ही समय पर दोनों प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
Bigg Boss 19 Finale Live: सलमान खान करेंगे बिग बॉस 19 विनर का एलान
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान सीजन 19 के विजेता का एलान अपने अंदाज में करेंगे। वह दो फाइनलिस्ट के हाथों को पकड़कर किसी एक के हाथ को ऊपर उठाकर विजेता की घोषणा करेंगे।
Bigg Boss 19 Finale Live: तान्या मित्तल के बाद एक और फाइनलिस्ट होगा एलिमिनेट!
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 से तान्या मित्तल के एविक्शन की खबर आ रही है। टॉप 5 में पहुंचने के बाद विनर बनने का सपना टूट गया। तान्या के बाद अब एक और फाइनलिस्ट फिनाले में एविक्ट हो गया है। यानी शो को टॉप 3 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं।
Bigg Boss 19 Finale Live: चंद घंटों में शुरू होने वाला है बिग बॉस 19 फिनाले
17 कंटेस्टेंट्स के साथ 24 अगस्त 2025 को बिग बॉस 19 का आगाज किया गया था। अब बस चंद घंटों बाद सलमान खान के इस रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले शुरू होने जा रहा है।
Bigg Boss 19 Finale Live: फिनाले में तान्या मित्तल मारेंगी रॉयल एंट्री

इस बार बिग बॉस के घर में सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल रही हैं। यही कारण है जो उनका नाम टॉप-5 फाइनलिस्ट में शामिल है। ग्रैंड फिनाले की रात तान्या रॉयल अंदाज में एंट्री मारेंगी।
Bigg Boss 19 Live Finale: कॉमेडी ही नहीं, डांस में भी दमदार निकले प्रणित मोरे

बिग बॉस 19 के टॉप-5 फाइनलिस्ट में से एक प्रणित मोरे बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन पहचाने जाते हैं। लेकिन बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में वह दमदार डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे।
Bigg Boss 19 Finale Live: अमाल मलिक ग्रैंड फिनाले में बांधेंगे समां

बिग बॉस सीजन 19 के टॉप-5 फाइनलिस्ट में अमाल मलिक का भी नाम शामिल हैं। फिनाले की रात अमाल अपनी जादुई आवाज में शानदार सिंगिंग परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई देंगे, जिसकी पहली झलक सामने आ गई है।
Bigg Boss 19 Finale Live: ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना की धमाकेदार परफॉर्मेंस

बिग बॉस सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले आज रात में होने वाला है। फिनाले की रात को यादगार बनाने के लिए टॉप-5 फाइनलिस्ट अपनी-अपनी परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे। ऐसे में गौरव खन्ना ने भी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी है।
Bigg Boss 19 Finale Live: ग्रैंड फिनाले में कयामत ढहाएगा फरहाना का लुक

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले को शुरू होने में चंद घंटों का समय बाकी रह गया है। इस बीच फरहाना भट्ट का फिनाले लुक सामने आ गया है, जिसमें वह रेड ड्रेस में कयामत ढहाती हुईं नजर आ रही हैं।
Bigg Boss 19 Finale Live: इन टॉप-3 फाइनलिस्ट के बीच ट्रॉफी की जंग
प्रणित मोरे और तान्या मित्तल के एविक्शन की खबर सामने आने के बाद अब बिग बॉस 19 की ट्रॉफी की जंग तीन फाइनलिस्ट के बीच होनी है, जिनमें फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और अमाल मलिक का नाम शामिल है।
Bigg Boss 19 Live Finale: फिनाले शुरू होने से पहले दो कंटेस्टेंट्स का टूटा सपना
रियलिटी शो बिग बॉस 19 के फिनाले पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। अब खबर आ रही है कि ग्रैंड फिनाले में दो कंटेस्टेंट्स का सपना टूटने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रणित मोरे और तान्या मित्तल टॉप 3 की रेस से बाहर हो जाएंगे।
Bigg Boss 19 Finale Live: अशनूर कौर और अभिषेक के परफॉर्मेंस से जीता दिल
बिग बॉस 19 में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती में कितने भी सवाल उठें हो, लेकिन इन दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है। अब हाल ही में ग्रैंड फिनाले की परफॉर्मेंस में उन दोनों ने ही चार चांद लगा दिए, जहां दोनों की केमिस्ट्री ने आग ही लगा दी। दोनों को लंबे समय बाद साथ देखकर फैंस की खुशी दोगुनी हो गई।
Bigg Boss 19 Finale Live: इन 2 कंटेस्टेंट में से एक के हाथ में होगी ट्रॉफी?
बिग बॉस 19 में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से इस वक्त सबसे ज्यादा जीतने के चांस गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के हैं। फैंस का अनुमान है कि ट्रॉफी इन दो में से ही किसी के हाथ में जाएगी।
Bigg Boss 19 Finale Live: कब और कहां लाइव देखें बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में शुमार बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे से शुरू होने वाला है। सलमान खान के इस शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार और टीवी चैनल कलर्स पर घर बैठे लाइव देख सकते हैं।
Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 के विनर को मिलेगा ये इनाम
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 की प्राइज मनी की तरफ गौर किया जाए तो शो के विजेता को एक चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की मोटी धनराशि मिलेगी।
Bigg Boss 19 Finale: इस फाइनलिस्ट के विनर बनने के सबसे अधिक चांस
साढ़े तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद आज बिग बॉस 19 को अपना विनर मिलने वाला है। टॉप-5 फाइनलिस्ट में अगर किसी एक कंटेस्टेंट के सबसे अधिक विनिंग चांसेस हैं, तो वह गौरव खन्ना हैं। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि क्या सच में वह इस शो के विनर बनेंगे।
Bigg Boss 19 Finale Live: फिनाले में सलमान के संग दिखेंगे ये फिल्मी सितारे
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले में सनी लियोनी, पवन सिंह सहित कई सितारे मंच पर सलमान खान के साथ कंटेस्टेंट के साथ गेम्स खेलते हुए दिखाई देंगे।
Bigg Boss 19 Finale Live: पॉपुलैरिटी लिस्ट में सबसे आगे निकला ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले के लाइव का टाइमिंग जैसे-जैसे पास आ रहा है, फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी होती जा रही है। इस सीजन की आखिरी पॉपुलैरिटी लिस्ट सामने आ चुकी है। जिस कंटेस्टेंट ने लोकप्रियता में सभी को पीछे छोड़ा है, वह कोई और नहीं, बल्कि फरहाना भट्ट हैं।
BB 19 Finale LIVE: कुनिका के साथ फरहाना भट्ट के सपोर्ट में आई ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 के टॉप 5 के लिए इस शो से एलिमिनेट हो चुके कंटेस्टेंट्स भी वोट्स अपील कर रहे हैं। एक तरफ जहां शहबाज और बसीर अली अमाल के लिए वोट्स मांगते दिखे, तो वहीं कुनिका सदानंद ने फरहाना भट्ट को सीजन जिताने की अपील की। फरहाना भट्ट से नेहल चुडास्मा एलिमिनेशन के टाइम पर भले ही खफा थीं, लेकिन उन्होंने इस सीजन को 'फरहाना भट्ट' का सीजन बताकर उनके लिए वोट्स अपील की।
Bigg Boss 19 Finale Live: बुर्ज खलीफा पर इस कंटेस्टेंट का पोस्टर
बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट के लिए फैंस भर भरकर वोट्स तो कर ही रहे हैं, लेकिन इसी के साथ ही वह उनके लिए हूटिंग करते हुए भी दिखाई दिए। जहां दिल्ली के 75 मेट्रो स्टेशन पर तान्या मित्तल की फोटोज लगाई गईं, तो वहीं अब अमाल मलिक (Amaal Malik) के लिए दुबई के बुर्ज खलीफा पर उनकी फोटो फ्लैश करके वोट्स अपील की गई।
AMAAL MALLIK ON BURJ KHALIFA!
— 𝐕𝐢𝐯𝐢𝐚𝐧 𝐃𝐬𝐞𝐧𝐚 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐅𝐜 (@TM_VivianDsena) December 6, 2025
From composing songs to shining on the world’s tallest tower the journey is iconic!
Let’s make history now… VOTE for Amaal and bring the trophy home! 🏆🔥 @AmaalMallik#AmaalMallik #BiggBoss19 #BB19 pic.twitter.com/54G7CiIYic
Bigg Boss 19 Finale Live: ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन लगाएंगे चार चांद
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे अपनी आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन करते दिखाई देंगे। मंच पर सलमान खान के साथ वह बचे हुए कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी मस्ती भी करेंगे।
BB 19 Finale LIVE: वोटिंग लिस्ट में सबसे आगे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 में टॉप 5 कंटेस्टेंट में से किसे सबसे ज्यादा वोट्स मिलेंगे और कौन ट्रॉफी घर लेकर जाएगा, इसका फैसला तो रात में होगा, लेकिन फिलहाल जो कंटेस्टेंट सोशल मीडिया वोटिंग में सबसे आगे दौड़ रहा है, वह गौरव खन्ना हैं। 'अनुपमा' एक्टर के हाथ में लोग इस सीजन की ट्रॉफी देखना चाहते हैं।
Bigg Boss 19 Finale Live: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का बदला टाइमिंग
बिग बॉस 19 का पूरा सीजन कलर्स पर 10:30 बजे और जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रात को 9 बजे आता था। हालांकि, सलमान खान के शो के ग्रैंड फिनाले को टीवी पर देखने के लिए अब 10:30 का इंतजार नहीं करना होगा। आप इसे रात को 9 बजे ही कलर्स और जियो हॉटस्टार दोनों प्लेटफॉर्म्स पर देख पाएंगे।
Bigg Boss 19 Live: फरहाना भट्ट -कुनिका सदानंद ने लगाई परफॉर्मेंस से आग
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले से फरहाना भट्ट के परफॉर्मेंस की एक झलक सामने आई है, जिसमें वह कुनिका सदानंद और नेहल चुडास्मा के साथ मिलकर स्टेज पर हंगामा मचाते हुए दिखाई दे रही हैं।
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरू
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरू हो चुकी है। बीते दिन अशनूर कौर से लेकर शहबाज बदेशा सहित एक्स कंटेस्टेंट सलमान खान के शो के सेट पर नजर आए थे।
