Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: सालों बाद बिग बॉस के घर में फिर बजेगी शादी की शहनाई! इस कंटेस्टेंट ने कर ली तैयारियां

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:51 PM (IST)

    Bigg Boss 19 Love Story बिग बॉस के घर में प्यार की हवा चल चुकी है। एक तरफ जहां नगमा और आवेज पहले से ही कपल बनकर आए हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रणित भी कुछ दिनों पहले तान्या को अंजलि कहते दिखे। हालांकि इन सबके बीच एक कंटेस्टेंट तो ऐसा है जिसने घर में ही दूल्हा बनने के ख्वाब बुन लिए हैं और अपने पूरे प्लान्स बता दिए हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 में इस कंटेस्टेंट को हुआ प्यार/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में लोग आते तो अजनबी की तरह हैं, लेकिन जब जाते हैं, तो को लव बर्ड्स बनकर। सलमान खान के शो ने युविका-प्रिंस, तेजस्वी-करण सहित कई लव स्टोरीज लिखी हैं। कुछ कंटेस्टेंट के प्यार को मंजिल मिली, तो वहीं कुछ की दिल्लगी अधूरी ही रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 सीजन के बाद अब 19वें सीजन में भी प्यार की शुरुआत हो चुकी है। एक तरफ जहां नगमा और आवेज अपने प्यार को दूसरे मुकाम पर ले जाने की तैयारी में हैं, तो वहीं एक कंटेस्टेंट तो ऐसा है, जो अपने से 10 साल बड़ी हसीना से दिल लगा बैठा है। इतना ही नहीं, वह तो इस कंटेस्टेंट के प्यार में इस कदर डूबा है कि शादी के प्लान्स भी बना लिए हैं।

    25 साल के कंटेस्टेंट का इस पर आया दिल

    कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बताया था कि स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे शो में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) से फ्लर्ट करते हुए उन्हें अंजलि कहत हुए दिखाई दिए थे। अब उनके बाद एक और कंटेस्टेंट हैं, जो 35 साल की हसीना को दिल दे बैठा है। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, अगर नहीं, तो आपको बता दें कि यहां पर मृदुल तिवारी की बात हो रही है, जो इस वक्त पूरी तरह से विदेशी हसीना नतालिया पर लट्टू नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Eviction: पहले ही हफ्ते इस कंटेस्टेंट का बिग बॉस से कटेगा पत्ता! VOTING में है सबसे पीछे

    बीते एपिसोड में ही वह अमाल मलिक के सामने नतालिया की तारीफों के पुल बांध रहे थे। इसके अलावा जब गौरव खन्ना ने नतालिया को कहा कि आपको पता है न मृदुल आपको पसंद करता है, तो उन्होंने हां में सिर हिलाया। खैर मृदुल यहीं पर नहीं रुका, उन्होंने तो नतालिया से शादी की बात करते हुए कहा कि वह उन्हें प्राइवेट प्लेन तो नहीं दे पाएंगे, लेकिन उनके पास 3 से 4 गाड़ियां हैं। मृदुल के हावभाव से बिल्कुल ऐसा लग रहा था कि वह बस नतालिया की एक हां का इंतजार कर रहे हैं।

    सलमान खान के गाने पर किया डांस

    हाल ही में जियो हॉटस्टार ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वीकेंड के वार में नतालिया को-कंटेस्टेंट मृदुल को अपना जानेमन बनाते हुए उनके साथ दिल दिया गल्ला गाने पर डांस कर रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

    आपको बता दें कि मृदुल तिवारी इस सीजन के सबसे पावरफुल कंटेस्टेंट में से एक हैं। उनके और शाहबाज के बीच जब वोटिंग ट्रेंड हुआ था, तो एल्विश यादव और अन्य Youtuber के सपोर्ट से उन्हें भारी मार्जिन में वोट्स मिले थे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: Salman Khan का मजाक उड़ाना प्रणित को पड़ा भारी, वीकेंड का वार में भाईजान के हत्थे चढ़ा कॉमेडियन