Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'मम्मी ने संस्कार नहीं दिए...' Tanya Mittal का कुनिका सदानंद पर फूटा गुस्सा, दे डाली ये धमकी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:01 AM (IST)

    विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का पहले कुनिका सदानंद के साथ बहुत अच्छी बनती थी लेकिन अब उनके बीच अनबन हो गई है। कुनिका और तान्या के बीच इतनी तगड़ी लड़ाई हो गई है कि इन्फ्लुएंसर ने उन्हें धमकी तक दे डाली है।

    Hero Image
    बिग बॉस के घर में कुनिका और तान्या के बीच हुई लड़ाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाता है। तान्या मित्तल मसाला देने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। वह अक्सर कुछ ऐसा कह देती हैं जो दूसरों को रास नहीं आता है या फिर घरवाले उनका मजाक उड़ाने लगते हैं। हाल ही में कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने उन्हें कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद तान्या भड़ास निकालने लगीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के घर में शुरू में कुनिका और तान्या के बीच खूब बनी। यहां तक कि तान्या ने एक टास्क में बायस्ड होकर कुनिका को कैप्टन बनाया था, लेकिन फिर उन्होंने कैप्टेंसी छोड़कर बाद में उन पर आरोप लगाया कि वह बार-बार जता रही थीं। दोनों के बीच कई मामलों में खिट-पिट भी हुई। अब फिर से उनके बीच लड़ाई हुई है।

    तान्या-कुनिका की हुई लड़ाई

    दरअसल, बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि तान्या मित्तल भिंडी काट रही होती हैं और उसमें कीड़ा देखकर बोलती हैं कि उन्होंने पहली बार भिंडी में कीड़ा देखा है। यह देख कुनिका चिढ़ जाती हैं और वह उन्हें ताना मारते हुए कहती हैं, "थोड़ा और किचन में रहोगी तो बहुत कुछ सीखोगी।" 

    यह भी पढ़ें- ग्वालियर में Tanya Mittal का इतना आलीशान महल? घर का वीडियो देख शॉक हुए लोग, बोले- 'खाने वाली लिफ्ट...'

    कुनिका की बातों से चढ़ा तान्या का पारा

    कुनिका की बात सुनकर तान्या मित्तल का पारा भी बढ़ जाता है और वह कहती हैं, "आपका सारा महिला सशक्तिकरण रसोई से ही क्यों चालू होता है भाई?" कुनिका उन्हें घूरते हुए चुप रहने के लिए कहती हैं। फिर तान्या कहती हैं, "खाना बनाना नहीं आता तो तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए। आप इतने सीरियस स्टेटमेंट देते हो कि डैडी प्रिंसेस बनना छोड़ो।"

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    तान्या ने कुनिका को दी धमकी

    कुनिका अपनी बात को स्वीकार करते हुए कहती हैं, "हां आप ऐसी हैं। जब भी आप किचन में कुछ करती हैं, ऐसे दिखाती हैं जैसे पहली बार कर रहीं। वह बाकी लोगों को छोटा दिखाने की कोशिश करती हैं।" इस पर तान्या धमकी देती हैं, "आने दो नॉमिनेशन, फिर बताती हूं तबीयत से।" यह प्रोमो देख कुछ लोग तान्या की साइड ले रहे हैं और कुछ लोग कुनिका की।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कुनिका के बेटे की बातें सुन सलमान खान भी हुए इमोशनल, कहा- 'ऐसा किसी के साथ भी...'