Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanya Mittal को दो बार प्यार में मिला धोखा, Bigg Boss 19 में ब्रेकअप पर छलका दर्द, कहा- 'मेरा इस्तेमाल...'

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:17 AM (IST)

    विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में नजर आ रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बयान देने के लिए वह लोगों का ध्यान खींच रही हैं। अब उन्होंने अपनी ब्रेकअप स्टोरी सुनाई है।

    Hero Image
    तान्या मित्तल ने बताई अपनी ब्रेकअप स्टोरी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तान्या मित्तल बिग बॉस सीजन 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं। पहले दिन से ही वह किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। कभी वह अमीरीगिरी दिखाती नजर आती हैं तो कभी घरवालों से पंगा लेते हुए। हाल ही में, तान्या ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक और बात का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्प्रीचुअल इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल के खिलाफ बिग बॉस के घर में सभी घरवाले खड़े हो गए हैं। खुद को बॉस बुलाने वालीं तान्या की घर में किसी न किसी से लड़ाई हो जाती है। हालांकि, लड़ाई-झगड़े के बीच कई बार वह अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे राज खोल देती हैं कि लोगों का ध्यान उन पर आ जाता है।

    दो बार ब्रेकअप से गुजरीं तान्या मित्तल

    तान्या मित्तल ने खुलासा किया कि वह दो बार में प्यार में पड़ चुकी हैं लेकिन दोनों बार ही उन्हें धोखा मिला है। दरअसल, किचन में बसीर अली तान्या से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी किसी को डेट किया तो उन्होंने रिवील किया कि वह दो बार रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। उनका दो बार ब्रेकअप हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या नहीं इस कंटेस्टेंट ने मारी पहले हफ्ते में बाजी, सबसे ज्यादा Votes के साथ बन गया नंबर वन

    Photo Credit - X

    तान्या मित्तल को प्यार में मिला धोखा

    तान्या के इस खुलासे के बाद बसीर अली ने उनसे और जानने की कोशिश की और पूछा कि आखिर उनका ब्रेकअप क्यों हुआ? इसके जवाब में इन्फ्लुएंसर और बिजनेसवुमन ने कहा, "मैंने कुछ नहीं किया। मुझे बहुत धोखे मिले हैं। मेरा सबने इस्तेमाल किया अपने फायदे के लिए।" बसीर ने इतने में कहा कि अगर उनके पास 10 ऐसी कहानी होती तो वह शायद 2 में गलत होते और 8 में धोखा खा चुके होते। तान्या ने जवाब में कहा कि उनके सिर्फ दो रहे और वह गलत नहीं थीं। 

    Tanya Mttal

    Photo Credit - X

    कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल को टीज करते हुए कहा कि अब वह शादी के लायक हो गई हैं। इसके जवाब में वह खुद को एक अत्याचारी बॉस बताती हैं। उनका कहना है कि वह इतनी अत्याचारी बॉस थी कि वह लोगों से तौलिया भी प्रेस करवाती थीं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शो में आने से पहले इस शख्स को डेट कर रही थीं तान्या मित्तल? एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने लगाए इल्जाम

    comedy show banner
    comedy show banner