Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: शो में आने से पहले इस शख्स को डेट कर रही थीं तान्या मित्तल? एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने लगाए इल्जाम

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:42 PM (IST)

    तान्या मित्तल जब से घर में आई हैं तब से ही लगातार वह अपनी लग्जरी लाइफ का बखान कर रही हैं। वह खुद को ऐसे शहर का बताती हैं जहां लड़कियों को घर से निकलने की इजाजत नहीं मिलती। क्या आपको पता है कि तान्या की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रह चुकी हैं। सलमान के शो में आने से पहले वह किसे डेट कर रही थीं पढ़ें पूरी डिटेल्स

    Hero Image
    बिग बॉस 19 तान्या मित्तल का कौन है एक्स ब्वॉयफ्रेंड/ फोटो- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तान्या मित्तल बिग बॉस सीजन 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर ने जिस तरह से अपने लाइफस्टाइल का बखान किया था, उससे घरवाले भी काफी इरिटेट हो गए थे। वह अक्सर ये कहती हुई दिखाई दीं कि उनके साथ 150 बॉडी गार्ड्स चलते हैं, वहीं दूसरी तरफ वह घर पर चांदी की चम्मच से खाना खाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तान्या मित्तल की ये बात कितनी सच्ची हैं और कितनी झूठी, इसका खुलासा उनके कथित एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने किया है। उन्होंने तान्या को एक नंबर की झूठी-फेक और मुसीबत में साथ छोड़ने वाली तक कह दिया है। कौन है वह शख्स जिनके साथ जुड़ा है तान्या मित्तल का नाम, चलिए जानते हैं।

    इस इन्फ्लुएंसर को डेट कर रही थीं तान्या मित्तल?

    तान्या मित्तल एक बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं, जो खुद को स्पिरिचुअल मोटिवेशनल स्पीकर भी कहती हैं। इंडियाटाइम्स.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के शो में एंट्री लेने से पहले वह बलराज सिंह को डेट कर रही थीं, जो खुद भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर तकरीबन 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या नहीं इस कंटेस्टेंट ने मारी पहले हफ्ते में बाजी, सबसे ज्यादा Votes के साथ बन गया नंबर वन

    Photo Credit- Instagram

    कंटेंट क्रिएटर बलराज सिंह ने अपने आधिकारिक Youtube चैनल पर कई वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि तान्या मित्तल नेशनल टीवी पर दिखावा कर रही हैं। उन्होंने कहा, "हमारी दोस्ती अंत तक नहीं चली, क्योंकि तुम फेक हो। तुम्हारी सबसे बड़ी प्रॉब्लम संतुष्टि है। अगर तुम किसी को कुछ कहना चाहती हो, तो उसे अपना दोस्त बनाती हो। खुद संतुष्ट होने के बाद अपने मन की बात कहने के बाद उसके साथ बुरा बर्ताव करके उसे छोड़ देती हो"।

    बलराज सिंह ने कहा- असलियत जल्द सामने आएगी

    घर पर चांदी की बोतल में पानी पीने वाली बात पर तान्या मित्तल का मजाक उड़ाते हुए कहा, "ऐसा नहीं है, उन्होंने प्लास्टिक की बोतल में भी पानी पिया है और ग्लास में भी। उन्होंने हंसी मजाक में बोला होगा, मैं समझ सकता हूं, लेकिन आपकी असलियत जल्द ही सामने आएगी"।

    Photo Credit- Instagram

    बलराज सिंह ने तान्या को ये वॉर्निंग भी दी कि अगर वह लंबे समय तक गेम में रहना चाहती हैं, तो उन्हें ये झूठ बोलना बंद करना होगा। आपको बता दें कि तान्या मित्तल इस सीजन की सबसे धाकड़ खिलाड़ी में से एक हैं। हाल ही में उनका जीशान कादरी संग बड़ा झगड़ा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19:Tanya Mittal नहीं ये है ‘सबसे अमीर घर वाला’, किसकी है कितनी नेटवर्थ: इनकी दौलत सबसे कम