Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 Winner: क्या पहले से ही तय है बिग बॉस 19 का विनर? गलती से इस कंटेस्टेंट के मुंह से निकली ये बात

    Bigg Boss 19 24 अगस्त को शुरू हुए सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है उससे पहले ही माहौल एकदम गरमा गया है। हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने गलती से घरवालों से लड़ाई के बीच ये खुलासा भी कर दिया की इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:24 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जाएगी इस कंटेस्टेंट के हाथ/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 का आगाज ही हुआ है, लेकिन कंटेस्टेंट का गेम एकदम अप है। एक तरफ जहां आवेज दरबार से लेकर नगमा, नीलम और प्रणित जैसे कंटेस्टेंट चुप होकर सबके साथ खेल रहे हैं, तो वहीं तान्या मित्तल से लेकर जीशान कादरी सहित कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से जरा भी नहीं कतरा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में बिग बॉस 19 के एक कंटेस्टेंट ने तो लड़ाई में ये तक खुलासा कर दिया कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन से कंटेस्टेंट के हाथ में जाएगी। तो चलिए देर किस बात की है, देखते हैं कि सलमान खान बिग बॉस सीजन 19 का विनर कौन बनेगा।

    ये कंटेस्टेंट उठाएगा हाथों में ट्रॉफी?

    फिलहाल बिग बॉस के घर में अभी 15 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं, जिसमें से 16वीं कंटेस्टेंट को सीक्रेट रूम में रखा गया है। इस हफ्ते जो नॉमिनेशन में हैं, उनके नाम गौरव खन्ना, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नीलम, प्रणित और नतालिया हैं। इनमें से किसी एक की जर्नी इस हफ्ते खत्म हो जाएगी। जर्नी खत्म होने के साथ ही इस सीजन का विनर कौन होगा ये भी गलती से खुद ही कंटेस्टेंट ने खुलासा कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें- Gaurav Khanna Wife: कौन हैं 'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट गौरव खन्ना की पत्नी? ऑडिशन से शुरू हुआ था इश्क

    दरअसल, बीता पूरा एपिसोड जीशान कादरी और गौरव खन्ना के बीच ही तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। समय-समय पर जीशान कभी बर्तन के लिए तो कभी किसी कारणवश गौरव को पोक करते हुए नजर आए। उन्होंने गौरव को ये तक कहा कि तू इस हफ्ते बाहर होगा, जिसका जवाब गौरव ने बड़े कांफिडेंस के साथ देते हुए कहा, "जब मैं ट्रॉफी लिफ्ट करूंगा, तो आप तालिया बजाना"। अब गौरव ही सीजन के विनर होंगे या फिर नहीं, इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    क्या गौरव खन्ना हैं इस सीजन के सिद्धार्थ शुक्ला?

    हर सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा आता है, जिसकी तुलना फैंस सिद्धार्थ शुक्ला से कर ही देते हैं। जिस तरह से बसीर बॉब-नेहल-जीशान सभी ने मिलकर गौरव खन्ना को घेरा और उन्होंने जैसे सिचुएशन को हैंडल किया, कई फैंस को लगने लगा कि वह इस सीजन के सिद्धार्थ शुक्ला हैं। हालांकि, कई लोगों को ये भी लग रहा है कि वह सिद्धार्थ की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    'अनुपमा' स्टार गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं। हालांकि, कई घरवाले उनसे इसलिए नाराज हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह खुद कोई काम नहीं करते, लेकिन सबको आदेश देते रहते हैं। बिग बॉस 19 को आप कलर्स के अलावा JIO Hotstar पर भी देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'मुझे चाहिए था लेकिन...', पिता बनना चाहते हैं गौरव खन्ना, क्यों बेबी के लिए तैयार नहीं पत्नी?