Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'साथ में कुछ कर...' वायरल ट्रेंड में दिल्ली की इंफ्लूएंसर ने Bigg Boss फेम Ajaz Khan को किया एक्सपोजस, किया था भद्दा मैसेज

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 06:19 PM (IST)

    दिल्ली की एक इंफ्लुएंसर वर्षा ने बिग बॉस 7 के पूर्व प्रतियोगी एजाज खान को एक्सपोज किया है। वर्षा ने सोशल मीडिया पर एजाज के साथ अपनी चैट शेयर की, जिसमे ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    इंफ्लूएंसर को एजाज खान ने किया गंदा मैसेज (फोटो-इंस्टाग्राम)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। साल 2026 एक नए ट्रेंड के साथ शुरू हुआ। अभी मुश्किल से इस महीने के 15 दिन गुजरे हैं और इस बीच कई पुरुषों को एक्सपोज किया जा चुका है। इस लिस्ट में जय भानुशाली (Jay Bhanushali), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), करण औजला (Karna Aujla) जैसे कई सितारों का नाम है। अब इस लिस्ट में बिग बॉस के एक पूर्व प्रतियोगी का नाम भी शामिल हो गया है।

    दिल्ली की इंफ्लूएंसर ने किया एक्सपोज

    दिल्ली की एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जिसका नाम वर्षा है ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस 7 के पूर्व कंटेस्टेंट ऐजाज खान को एक्सपोज किया है। ऑनलाइन पुरुषों को बेनकाब करने के ट्रेंड को फॉलो करते हुए वर्षा ने ऐजाज खान के साथ अपनी चैट शेयर की जिसमें अभिनेता कथित तौर पर उनसे दिल्ली में मिलने की बात कर रहे थे। यहां तक कि एक्टर ने अपना फोन नंबर भी शेयर किया।

    WhatsApp Image 2026-01-16 at 6.03.34 PM (2)

    यह भी पढ़ें- 'हाउस अरेस्ट' विवाद में फंसे एजाज खान पर अब महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, फिल्म में काम दिलाने का किया था वादा

    वर्षा ने शेयर किया वीडियो

    वीडियो क्लिप की शुरुआत इन्फ्लुएंसर वर्षा की फोटो के साथ कैप्शन से होती है,जिसमें लिखा है,'सब एक्सपोज कर ही रहे हैं तो सोचा मैं भी एक बिग बॉस कंटेस्टेंट को एक्सपोज कर ही दूं।' क्लिप में आगे वर्षा एजाज का चैट खोलती ही जिसमें उन्होंने वर्षा को कई सारे मैसेजेस किए हुए हैं।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by VS ✨ (@fitvarsha66)

    एजाज ने मैसेज किया था नंबर

    मैसेज में लिखा है, "तुम दिल्ली से हो। मैं भी दिल्ली में हूं।" इसके बाद वह अपना नंबर भी शेयर करते हैं, जिसके जवाब में वर्षा, चैट के अनुसार, पूछती हैं,"तुम मुझे अपना व्हाट्सएप नंबर क्यों भेज रहे हो?" इस पर एजाज कहते हैं, 'बात करने के लिए। हम कुछ साथ में कर सकते हैं। मैं दिल्ली में हूं।'इसके जवाब में वर्षा ने लिखा- 'दफा हो जाओ'। चैट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया,'दफा हो जाओ वाला मैसेज बहुत अच्छा लगा।'

     हालांकि अभी तक न तो एजाज और न ही उनकी पत्नी आयशा खान ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

    कौन हैं वर्षा?

    फिट वर्षा नाम की इंफ्लुएंसर का आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल fitvarsha66 के नाम से है। सोशल मीडिया पर उनके 80.6K फॉलोअर्स हैं। वह दिल्ली में रहती हैं और अक्सर अपने फीड पर फिटनेस और डांस से संबंधित कंटेंट अपलोड करती हैं। उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

    यह भी पढ़ें- प्रेमानंद जी महाराज को किडनी देना चाहते हैं एजाज खान, वीडियो बनाकर कुछ ऐसा कह डाला