Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इन्होंने मास्टरशेफ जीता?' Bigg Boss 19 में खाना बनाने से इनकार करने पर Gaurav Khanna पर इस एक्टर ने कसा तंज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 04:48 PM (IST)

    Bigg Boss Season 19 गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) बिग बॉस 19 में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक माने जा रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने शो में खाना बनाने से साफ इनकार कर दिया था। अब बिग बॉस के एक एक्स कंटेस्टेंट ने गौरव पर तंज कसा है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    एक्टर ने गौरव खन्ना पर कसा तंज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुपमा में अनुज का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए गौरव खन्ना इन दिनों विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में नजर आ रहे हैं। शो में यूं तो वह एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभर रहे हैं, लेकिन बीते दिनों उन्हें अपने एक बयान के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, गौरव खन्ना ने बिग बॉस के घर में खाना बनाने से इनकार कर दिया था। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब जीतने वाले गौरव ने कहा कि उन्हें इंडियन खाना बनाना नहीं आता है। गौरव का ये बयान आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया। यहां तक कि हाल ही में बिग बॉस के एक एक्स कंटेस्टेंट ने एक्टर पर तंज कसा है।

    विशाल पांडे ने कसा विशाल पांडे पर तंज

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ चुके विशाल पांडे (Vishal Pandey) ने गौरव खन्ना को खाना न बनाने के लिए ट्रोल किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा गया है कि गौरव दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारतीय खाना बनाना नहीं आता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "यह वही इंसान है जिसने मास्टरशेफ जीता है?"

    यह भी पढ़ें- Tanya Mittal को दो बार प्यार में मिला धोखा, Bigg Boss 19 में ब्रेकअप पर छलका दर्द, कहा- 'मेरा इस्तेमाल...'

    Vishal Pandey

    Photo Credit - Instagram

    कुकिंग को लेकर क्या बोले थे गौरव खन्ना?

    बिग बॉस के घर में कुनिका सदानंद सभी को घर के काम बांट रही थीं और कुकिंग की जिम्मेदारी गौरव को दे रही थीं, लेकिन उन्होंने साफ-साफ मना कर दिया कि वह इंडियन खाना नहीं बना सकते हैं। बाद में उन्होंने मृदुल तिवारी से कहा था, "काम तो मैं अच्छा करता हूं, बस इसी बात का गुरूर है। खाना बनाने का मेरा मन नहीं है और मुझे आता ही नहीं इंडियन खाना बनाना। मैंने वो शो इस शो के लिए थोड़ी किया है। अब तुम्हें कहें कि एक्टर हो, एक्टिंग कर सारा दिन, वो लोगों ने देख लिए मुझे कुकिंग कितना आता है। इस प्रोग्राम में उनको मेरी पर्सनैलिटी देखना है।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में धक्का-मुक्की करना पड़ेगा भारी, मृदुल के मुंह से खून निकलने के बाद इस कंटेस्टेंट को मिलेगी सजा?

    comedy show banner
    comedy show banner