Bigg Boss Malayalam 7: मोहनलाल के रियलिटी शो का शुरू हुआ काउंटडाउन, कब और कहां देखें बिग बॉस मलयालम?
बिग बॉस मलयालम 7 (Bigg Boss Malyalam 7) के नए सीजन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह शो टीवी पर शुरू होने वाला है। इसका एक प्रोमो भी सामने आया है। इसमें शो के होस्ट मोहनलाल ने अपकमिंग सीजन की डिटेल्स शेयर की है। आइए जानते हैं कि आप इसे कब और कहां देख पाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स का पसंदीदा शो बिग बॉस है। यह रियलिटी शो सबसे ज्यादा पॉपुलर हिंदी भाषा में है, जिसमें बतौर होस्ट सलमान खान नजर आते हैं। इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि अलग-अलग भाषाओं में इसका अलग शो आता है। इन दिनों बिग बॉस मलयालम 7 की चर्चा चल रही है। आइए जानते हैं कि कब और कहां इसका नया सीजन आप देख पाएंगे।
मलयालम बिग बॉस को होस्ट करने की जिम्मेदारी मोहनलाल निभाते हैं। यह पॉपुलर रियलिटी शो नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। इसका नया प्रोमोसामने आया है, जिसमें शो के होस्ट नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपकमिंग सीजन के बारे में कई रोचक जानकारी दी है।
बिग बॉस मलयालम 7 के प्रोमो में क्या दिखाया गया?
रियलिटी शो बिग बॉस के नए प्रोमो की शुरुआत में दिखाया गया कि किस तरह एक महिला क्यूट अंदाज में है और दूसरी फूट-फूटकर रोती दिखा दी। इसके अलावा, एक पुरुष को क्रोध में दिखाया गया। इसके बाद मोहनलाल की प्रोमो में एंट्री होती है और यह सब देखकर वह कहते हैं कि 'सारी दुनिया एक रंगमंच है', और आगे कहते हैं कि वह अगले सीजन में बिग बॉस में ज्यादा क्यूटनेस, ज्यादा इमोशन्स या यहां तक कि गुस्से में युवाओं को भी जगह नहीं देंगे।'
यह भी पढ़ें- 'चूहे-बिल्ली' की तरह कंटेस्टेंट खाते हैं बचा खाना, Bigg Boss 19 से भी खतरनाक है ये रियलिटी शो ,कहां पर देखें
बिग बॉस मलयालम 7 कब और कहां देख सकते हैं?
रियलिटी शो लवर्स बिग बॉस मलयालम 7 को टीवी पर भी देख सकते हैं। इसका प्रीमियर एशियानेट टीवी चैनल पर होगा। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी आप देख सकते हैं।
सवाल खड़ा होता है कि मोहनलाल का रियलिटी शो कहां और कब शुरू होगा। दरअसल, 3 अगस्त से बिग बॉस मलयालम का नया सीजन शुरू होने वाला है। इसे आप शाम 7 बजे से ओटीटी और टीवी पर देख पाएंगे। शो से जुड़ा अपडेट शेयर करते हुए जियो हॉटस्टार ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बिग बॉस सीजन 7 सिर्फ तीन दिनों में शुरू हो रहा है और आप इसे ओटीटी पर 24 घंटे और सातों दिनों देख सकते हैं।
उन्होंने दावा किया कि अपकमिंग सीजन में वह ड्रामा मंडलियों को बंद करने का काम करेंगे और दर्शकों की उत्सुकता यह कहकर बढ़ा देते हैं कि शो शुरू होने में चंद ही दिन बचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Teaser: इस बार शो में होगी घरवालों की सरकार, बिग बॉस के नए टीजर में नेता बने नजर आए सलमान खान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।