Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3 फेम Adnaan Shaikh बनने जा रहे हैं दूल्हा, जल्दी शादी को लेकर यूट्यूबर ने दी सलाह

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 06:54 PM (IST)

    अदनान शेख टिकटॉकर से सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। वह बिग बॉस ओटीटी 3 की भी हिस्सा थे जोकि उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री थी। शो से वो 7 दिन में बाहर हो गए थे। अब वो बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। सितंबर में यूट्यूबर अपनी गर्लफ्रेंड आयशा शेख के साथ निकाह पढ़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कम उम्र में शादी को लेकर भी बात रखी।

    Hero Image
    अदनान बहुत जल्द करने वाले हैं गर्लफ्रेंड से शादी

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आए अदनान शेख बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले हैं। अदनान काफी लंबे समय से आयशा शेख को डेट कर रहे थे। अदनान की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री थी जहां वो अपने खास दोस्त विशाल पांडे को सपोर्ट करने गए थे। हालांकि उनका ये सफर काफी छोटा रहा और वो बहुत जल्दी शो से बाहर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस से बाहर आने के बाद कंटेंट क्रिएटर ने इल्जाम लगाया था कि शो में उन्हें टिशू पेपर की तरह यूज किया गया।

    किस दिन है वलीमा?

    अदनान की शादी 24 सितंबर को होगी और अन्य फंक्शन 20 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वलीमा का कार्यक्रम 25 सितंबर का रखा गया है। अदनान ने इस पर बात करते हुए बताया कि वो दो साल से आयशा को डेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो अन्य जानकारी निजी रखना चाहते हैं।"

    यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस' से निकलते ही Adnaan Shaikh ने एल्विश यादव को दी खुलेआम धमकी, कहा- 'सबका हिसाब किताब होगा'

    उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, 'मैं दूल्हा बनने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं। केटरिंग से लेकर हॉल, ड्रेस और शॉपिंग तक मुझे ही हर चीज का ख्याल रखना है। मैं अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने वाला हूं।'

    सही समय पर शादी जरूरी

    वहीं अदनान में सही समय पर शादी को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया, "मेरी राय में, शादी के लिए 35 या 40 साल की उम्र तक इंतजार करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि आपको अपने बच्चों की ठीक से देखभाल करने में कठिनाई हो सकती है। मेरी सलाह है कि सही समय पर शादी करें।" अदनान इस समय 30 साल के हैं।

    यह भी पढ़ें: BB OTT 3: 'टिशू पेपर की तरह किया गया यूज' Adnaan Shaikh ने लगाए बिग बॉस पर गंभीर आरोप, वायरल हुआ वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner