Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 'दया बेन' का होगा कमबैक? सालों बाद शो के डायरेक्टर संग आईं नजर

    TMKOC Cast तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक माना जाता है। शो में दया बेन यानी एक्ट्रेस दिशा वकानी की वापसी को लेकर एक बार फिर से चर्चा होने लगी है। जो तारक मेहता शो के निर्माता असित कुमार मोदी संग उनकी लेटेस्ट तस्वीरों से शुरू हुई है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 11 Aug 2025 02:31 PM (IST)
    Hero Image
    तारक मेहता शो एक्ट्रेस दिशा वकानी (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक असित कुमार मोदी का कॉमेडी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हर किसी का फेवरेट माना जाता है। सालों से ये शो फैंस का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। इसके साथ ही शो में दया बेन का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी (Disha Vakani) के कमबैक को लेकर भी चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी वापसी की चिंगारी एक फिर से उठ गई है, जिसकी वजह असित मोदी (Asit Modi) संग दिशा वकानी की लेटेस्ट तस्वीरें हैं, जो रक्षा बंधन के मौके पर सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

    सालों बाद दिखी दिशा वकानी की झलक

    साल 2017 में दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ दिया था। तब से वह लाइमलाइट से दूरी बनाई हुई हैं। इस बीच रक्षा बंधन के खास मौके पर दिशा ने अपने मुंह बोले भाई और तारक मेहता शो के निर्माता असित कुमार मोदी को राखी बांधी है। इस दौरान का एक लेटेस्ट वीडियो असित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- 'होंठों पर किस करना चाहते थे', तारक मेहता के मेकर्स को लेकर Jennifer Mistry का सनसीखेज खुलासा

    इस वीडियो में लंबे समय बाद दिशा वकानी की झलक देखने को मिली है। इसमें आपको दिशा की बेटी नजर आएंगी। पोस्ट के कैप्शन में असित मोदी ने लिखा है- कुछ रिश्तों को सिर्फ किस्मत ही बुनती है, जो खून का नहीं दिल का होता है। दिशा वकानी सिर्फ हमारी दया भाभी नहीं, बल्कि मेरी बहन भी है। सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से काफी आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर, वही अटूट भरोसा, गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ। हमारा ये प्यारा बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    असित के इस वीडियो में कुछ तस्वीरों भी मौजूद हैं, जिनको देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिशा वकानी का लुक अब पहले से ज्यादा चेंज हो गया है। 

    फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

    लंबे समय बाद असित मोदी संग दिशा वकानी की झलक देखने के बाद फैंस तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में उनकी वापसी को लेकर डिमांड करने लगे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- प्लीज दिशा जी आप वापस आ जाओ तारक मेहता में, हम लोग आपको बहुत मिस करते हैं। इस तरह से तमाम यूजर्स अपने-अपने रिएक्शंस दे रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- TMKOC छोड़ने की खबरों पर 'बबीता जी' ने पहली बार दिया रिएक्शन, वीडियो शेयर कर साफ-साफ बता दिया सच