Donal Bisht को 'करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन' से आया कास्टिंग का फेक ई-मेल, ऐसे किया बचाव
Donal Bisht Dharma Productions Fake Casting Call डोनल बिष्ट टीवी एक्ट्रेस है। उन्होंने कई शो में अहम भूमिका निभाई है। अब उन्होंने जानकारी दी है कि उन्हें नकली धर्मा प्रोडक्शन से काम के लिए ईमेल आ रहे है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Donal Bisht Dharma Productions Fake Casting Call: टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने हाल ही में जानकारी दी है कि उन्हें करण जौहर के बैनर से कास्टिंग का नकली कॉल आया था। उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें पिछले कुछ महीने पहले ईमेल पर कास्टिंग का ऑफर आया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस व्यक्ति ने उन्हें मेल किया था, वह खुद को करण जौहर के ऑफिस में काम करने वाला बता रहा था।
डोनल बिष्ट को धर्मा प्रोडक्शन से कास्टिंग को लेकर नकली ईमेल आया था
अभिनेत्री और भूतपूर्व बिग बॉस प्रतियोगी डोनल बिष्ट को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन से कास्टिंग को लेकर नकली ईमेल आया था। अब उन्होंने ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उन्होंने इसे करण जौहर और उनके बैनर धर्मा प्रोडक्शन को टैग भी किया है। इस बारे में बताते हुए उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि उन्होंने अपने आपको कैसे इस झांसे से बचाया।
डोनल बिष्ट ने लिखा है, "यह नकली धर्मा प्रोडक्शन का ईमेल आईडी है"
इस बारे में बताते हुए डोनल बिष्ट ने लिखा है, "कोई लगातार मुझे मेल कर रहा है। यह नकली धर्मा प्रोडक्शन का ईमेल आईडी है। कृपया इस पर ध्यान दीजिए। मैं आशा करती हूं लोगों इसके झांसे में नहीं आएंगे।" न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक इंटरव्यू किया है। इसमें उन्होंने बताया है। वह कहती है, "शुरुआत में जब मैं इंडस्ट्री में नई आई थी, मैंने काम पाने के लिए कई ऑडिशन दिए। तब मुझे कई कॉल आते थे ताकि मैं वहां जाकर ऑडिशन दूं। जब मैं वहां जाती थी, तब मुझे सही और गलत लोगों का पता चल जाता था। अब मुझे अनुभव हो गया है तो मुझे समझ में आ गया है, कौन सही है, कौन गलत है और मैं इन सभी को लेकर बहुत ज्यादा जागरूक हूं। अभी तक मैं ऐसे किसी भी नकली कास्टिंग कॉल में नहीं फसी हूं।"
डोनल बिष्ट कहती है, "कोई किसी को फंसाने का प्रयास कर रहा है"
डोनल बिष्ट आगे कहती है, "यह वाकई बहुत गलत बात है कि कोई किसी को फंसाने का प्रयास कर रहा है। एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं इसे अपना सामाजिक दायित्व मानती हूं कि लोग इस बारे में जागरूक हो। जब मैंने धर्मा प्रोडक्शन का नाम देखा तो इसे देखकर लगता है कि वाकई में सही होगा। जब मेरी टीम ने बताया कि वह लगातार इस प्रकार का ईमेल कर रहे है तो मुझे समझ में आया कि यह नकली है क्योंकि इन दिनों हर कोई किसी से कहीं भी मिल लेता है या फोन पर बात कर लेता है।"
डोनल बिष्ट को पिछले 3 महीने से आ रहे हैं ईमेल
डोनल बिष्ट आगे कहती है, "जब मैं उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर गई, तब मुझे पता चला कि उनका डोमेन आईडी कुछ और है। किसी ने नकली डोमेन बनाकर उनके नाम से मुझे ईमेल किया है ताकि वह मुझे फंसा सके।" डोनल ने इस बारे में भी बताया कि उन्हें पिछले 3 महीने से इस प्रकार से मेल मिल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उस मेल पर प्रतिक्रिया दे दी गई है कि वे उन्हें मेल ना भेजें अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन फिर भी उन्हें मेल आ रहे हैं। डोनल बिष्ट को जल्द द सोचो प्रोजेक्ट में देखा जाएगा। इसके पहले वह एमएक्स प्लेयर तू जख्म है सीजन 2 में नजर आई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।