Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टल गया Indian Idol 15 का ग्रैंड फिनाले, इस कारण मेकर्स ने एंड मोमेंट पर लिया बड़ा फैसला

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 06:15 PM (IST)

    बीते साल शुरू हुए सोनी टीवी के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 15वां सीजन अपनी एंडिंग पर पहुंच चुका है। बीते हफ्ते लोगों को इस सीजन का विनर मिलने वाला था लेकिन एंड मोमेंट पर मेकर्स शो में ऐसा ट्विस्ट लेकर आए जिसने सभी को हैरान कर दिया है। क्यों टाला गया इंडियन आइडल के सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले जानें इसकी वजह।

    Hero Image
    इंडियन आइडल 15 का ग्रैंड फिनाले पोस्टपोन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन आइडल टीवी के पसंदीदा शोज में से एक हैं। सिंगिंग रियलिटी शो के अब तक 15 सीजन आ चुके हैं। इस शो का 15वां सीजन लास्ट ईयर शुरू हुआ था, जिसमें कुल 16 कंटेस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया था। इंडियन आइडल सीजन 15 के जजेज की कुर्सी पर श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह बैठे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 में से सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए स्नेहा शंकर, सुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे(मौली), प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और अनिरुद्ध सुस्वरण ने टॉप 6 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई। बीते रविवार यानी कि 30 मार्च को इंडियन आइडल को इस सीजन का विनर मिलने वाला था। हालांकि, आखिरी मोमेंट पर शो में एक बड़ा ट्विस्ट आया और मेकर्स ने इस सीजन के फिनाले को टाल दिया। किसके कारण आखिरी मोमेंट पर लिया गया ये फैसला और कब हो सकता है अब इंडियन आइडल 15 का ग्रैंड फिनाले, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    किस वजह से टाला गया इंडियन आइडल 15 का ग्रैंड फिनाले?

    इंडियन आइडल 15 को अब तक उनका विनर मिल गया होता, लेकिन अचानक ही मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया। सोनी टीवी ने फिनाले वाले दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में शो के होस्ट आदित्य नारायण हक्के-बक्के नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि हम फिनाले तो कर रहे हैं, लेकिन हमारे फाइनलिस्ट कहां हैं। 

    यह भी पढ़ें: शर्मनाक! Hema Malini के हाथ में Indian Idol की स्क्रिप्ट देख हैरान हुए फैंस, बोले - 'कुछ भी रियल नहीं है'

    अचानक ही बादशाह भी हैरान रह जाते हैं जब पैनलिस्ट सब सेट से गायब हो जाते हैं। श्रेया घोषाल आदित्य को कहती हैं कि एक बैंड तुमसे नहीं संभाला जा रहा है, क्या गुंडे  बनोगे तुम? तभी एक बजर बजता है और नीलम कोठारी टॉप 6 फाइनलिस्ट के साथ एंट्री लेती हैं। चार औरतें इस जिद पर अड़ जाती हैं कि शो का ग्रैंड फिनाले अभी नहीं होगा, नीलम भी उनकी बात से सहमत नजर आती हैं। जिस तरह से सुखविंदर सिंह और बादशाह बात करते हैं, उससे ये तो क्लियर है कि इंडियन आइडल के सीजन 15 को एक्सटेंशन मिल गया है। 

    अब कब होगा इंडियन आइडल 15 का ग्रैंड फिनाले?

    इंडियन आइडल 15 के ग्रैंड फिनाले की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन का ग्रैंड फिनाले अगले महीने 6 अप्रैल को हो सकता है, जहां फैन्स को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। मेकर्स ने जैसे ही ये इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले आगे बढ़ने की जानकारी शेयर की, फैंस खुशी से उछल पड़े। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    एक यूजर ने लिखा, "थैंक गॉड एक हफ्ते और आइडल देख पाएंगे"। दूसरे यूजर ने लिखा, "देख लेना चैतन्य ही विनर बनेगा"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "मानसी को इस सीजन का विनर होना चाहिए"। फैंस अपने-अपने फेवरेट विनर की लिस्ट बता रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Abhijeet Bhattacharya निकले पलटूबाज! Neha Kakkar को जिस बात के लिए लगाई थी फटकार अब खुद वही करेंगे

    comedy show banner
    comedy show banner