Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता की मानसी घोष बनीं Indian Idol 15 की विनर, जनता से मिले वोटों ने दिलाया खिताब

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 01:32 AM (IST)

    सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 की विजेता कोलकाता की मानसी घोष बनी हैं। टॉप 5 में बंगाल का दबदबा रहा और फाइनल मुकाबले में मानसी ने सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को पीछे छोड़ ट्रॉफी अपने नाम की। मानसी को 25 लाख रुपये और एक कार पुरस्कार में मिली। जीत के बाद उन्होंने माता-पिता गुरु और दर्शकों का आभार जताया और मुंबई में करियर बनाने की इच्छा जताई।

    Hero Image
    इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी के साथ मंच पर भावुक होतीं विजेता मानसी घोष। (फोटो सोर्स-मानसी घोष/इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट ब्यूरो, मुंबई। कोलकाता की मानसी घोष को रविवार को सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) का विजेता घोषित किया गया। फाइनल में पहुंचे शीर्ष पांच प्रतिभागियों में से खड़गपुर के सुभाजीत चक्रवर्ती दूसरे जबकि मुंबई की स्नेहा शंकर तीसरे स्थान पर रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसी, सुभाजीत और स्नेहा शंकर के बीच फाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन जनता से मिले वोटों के आधार पर मानसी को विजेता घोषित किया गया।

    25 लाख का चेक और कार मिला

    पुरस्कार के तौर पर उन्हें विजेता ट्राफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक और एक कार मिली। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे सुभाजीत और स्नेहा को पुरस्कार स्वरूप पांच-पांच लाख रुपये का चेक मिला। इस साल शो के फाइनल में बंगाल का वर्चस्व देखने को मिला। शीर्ष पांच में से तीन प्रतिभागी बंगाल से थे। मानसी और सुभाजीत की दोस्ती शो में आने से पहले की है और दोनों शो में एक दूसरे को भाई-बहन मानते थे।

    जीतने के बाद क्यों बोलीं मानसी?

    विजेता बनने के बाद मानसी ने कहा, "मुझे अभी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने यह ट्रॉफी जीत ली है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मम्मी-पापा, मेरे गुरु, दर्शक और जजों का इतना प्यार मिला है। फिलहाल मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है और कुछ कह नहीं पा रही हूं।"

    24 वर्षीय मानसी बचपन से डांस और गायन दोनों का शौक रखती थीं। हालांकि, उन्होंने डांस के ऊपर गायन को चुना और इंडियन आइडल बनकर स्वयं को साबित भी किया। संगीत के क्षेत्र में आगे करियर बनाने के लिए अब उनकी योजना मुंबई में ही रहने की है। सोनू निगम को आदर्श मानने वाली मानसी का सपना उनके साथ गाना रिकॉर्ड करने का है।

    यह भी पढ़ें: L2 Empuraan Collection Day 11: संडे टेस्ट में ‘सिकंदर’ पर भारी पड़ी ‘एम्पुरान’! बॉक्स ऑफिस पर ठोके इतने करोड़