Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Idol 15 Winner: ट्रॉफी ले जाएगा सुरों से दिल जीतने वाला ये मजबूत कंटेस्टेंट? एक के हाथ लगा जैकपॉट

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 10:51 AM (IST)

    Indian Idol 15 Winner पांच महीने के बाद रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 15 को अपना विनर मिलने वाला है। आज रात को सीजन का ग्रैंड फिनाले है और शो के मंच पर सितारों की महफिल जमेगी। जहां आखिरी बार सभी कंटेस्टेंट्स अपने सुरों का जादू चलाएंगे। फिनाले से पहले ही शो को लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है।

    Hero Image
    इंडियन आइडल सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले आज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Indian Idol Season 15 Grand Finale: फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है जहां देश के कोने-कोने से टैलेंटेड सिंगर्स अपनी आवाज का जादू चलाने के लिए आते हैं। पिछले कुछ समय से इंडियन आइडल के 15वें सीजन चर्चाओं में था। पांच महीने बाद शो को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिले हैं जो ग्रैंड फिनाले में अपनी आवाज के दम पर ट्रॉफी जीतने की कोशिश में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाला पॉपुलर सिंगिंग शो इंडियन आइडल पिछले 21 साल से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। पिछले साल अक्टूबर महीने में इसका 15वां सीजन शुरू हुआ था। कोलकाता, गुवाहाटी, नोएडा और मुंबई में ऑडिशन के बाद कुल 16 कंटेस्टेंट को फाइनल किया गया था जिसमें से 6 ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने में कामयाब हो पाए हैं।

    टॉप 6 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स

    आदित्य नारायण होस्टेड शो इंडियन आइडल सीजन 15 के टॉप 6 फाइनलिस्ट में मानसी घोष, सुभाजीत चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम हैं। इन 6 कंटेस्टंट्स में से कौन एक विनर बनेगा, इसका फैसला तो आज होगा। मगर विनर को लेकर अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है।

    कौन बनेगा इंडियन आइडल 15 का विनर?

    फिल्मीबीट के पोल के मुताबिक, माना जा रहा है कि कोलकाता की रहने वाली 24 साल की मानसी घोष इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15 Winner) की विजेता बन सकती हैं। वह हालिया पोल में सबसे ज्यादा वोट पाने वालीं कंटेस्टेंट हैं। वोटिंग ट्रेंड में आगे होने के चलते लोग मान रहे हैं कि शायद इस सीजन की ट्रॉफी वही जीत सकती हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट स्नेहा शंकर और तीसरे पर अनिरुध बताए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि इन तीनों में से किसके हाथ 15वें सीजनकी ट्रॉफी आएगी।

    यह भी पढ़ें- CID 2 ने 'ACP प्रद्युमन' को दी आखिरी विदाई, पोस्ट देखते ही भड़के फैंस, बोले- 'फिर क्या करोगे सीआईडी चलाकर'

    Photo Credit - Instagram

    इस कंटेस्टेंट को मिला ऑफर

    इंडियन आइडल 15 के ग्रैंड फिनाले से पहले ही एक फाइनलिस्ट को करियर चेंजिंग ऑफर मिल गया है। टी-सीरीज के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर ने 19 साल की फाइनलिस्ट स्नेहा शंकर को टी-सीरीज के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है जो उनके सिंगिंग करियर में मील का पत्थर साबित हो सकती है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by SNEHA✨ (@snehashankarofficial)

    मालूम हो कि इंडियन आइडल सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले पहले 31 मार्च को होने वाला था लेकिन किसी कारण पोस्टपोन हो गया था। इसे श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह जज कर रहे हैं। ग्रैंड फिनाले में 90s की क्वीन रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी महफिल जमाती नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Kundali Bhagya की 'प्राची' 9 साल बाद पति Ravish Desai से हुईं अलग, एक्टर ने कहा- 'किसी भी झूठी कहानी...'

    comedy show banner
    comedy show banner