Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jay Bhanushali और माही विज लेंगे तलाक? शादी के 14 साल बाद कपल ने लिया बड़ा फैसला

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 08:52 PM (IST)

    Jay Bhanushali And Mahhi Vij: अभिनेता जय भानुशाली और माही विज ने 14 साल की शादी के बाद तलाक के लिए अर्जी दी है। बताया जा रहा है कि दोनों की एक बेटी भी है, दोनों पिछले कुछ समय से अलग रह रहे हैं और पिछले कुछ सालों से उनके बीच कुछ समस्याएं चल रही हैं।

    Hero Image

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता जय भानुशाली और माही विज ने तलाक के लिए अर्जी दी है। दोनों की शादी को 14 साल हो गए थे। उनके करीबी दोस्तों के अनुसार, दोनों पिछले कुछ समय से अलग रह रहे हैं और पिछले कुछ सालों से उनके बीच अनबन चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2010 में कपल ने की थी शादी

    जय और माही, दोनों का एक बच्चा है, इसलिए दोनों ने सुलह करने की कोशिश की। हालांकि, अब हालात ऐसे मोड़ पर पहुंच गए हैं कि वे आपसी सहमति से तलाक और बच्चों की कस्टडी दोनों पर विचार कर रहे हैं। दोनों ने 2010 में शादी की और भारतीय टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक बन गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी और बाद में एक नाइट क्लब में दोबारा मिलने पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। ऐसा माना जाता है कि माही जय की पहली गर्लफ्रेंड थीं और उन्होंने 31 दिसंबर, 2009 को उन्हें प्रपोज किया था।

    jay bhanushali (1)

    यह भी पढ़ें- क्या बेटी की चाह में Bharti Singh ने चेक करवाया जेंडर चेक? कॉमेडियन ने तोड़ी चुप्पी

    तारा के बर्थडे पर स्पॉट हुआ था कपल

    इस जोड़े ने 2012 में सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में भी भाग लिया और पांचवां सीजन जीता। जय और माही ने शादी के नौ साल बाद अपने पहले बच्चे तारा का स्वागत किया। यह कपल पिछले साल से कम ही चर्चा में रहा है, जय और माही के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक-दूसरे के बारे में कोई पोस्ट नहीं है। इस साल की शुरुआत में, माही ने तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा था, 'मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं?' अटकलों के बीच, इस जोड़े को आखिरी बार तारा की जन्मदिन पार्टी में साथ देखा गया था।

    यह भी पढ़ें- पंकज धीर ही नहीं, B R Chopra की 'महाभारत' के ये 9 कलाकार भी दुनिया को कह चुके अलविदा