Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanika Mann Video: टीवी एक्ट्रेस कनिका मान की बीच सड़क पर टूटी चप्पल, यूजर्स बोले- उर्फी जावेद को दे दो वह...

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 08:09 PM (IST)

    Kanika Mann Viral Video कनिका मान का हाल ही में एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खतरों के खिलाड़ी की एक्स कंटेस्टेंट अपनी चप्पल टूटने की वजह से थोड़ी एम्बेरेस दिखीं लेकिन यूजर्स ने उन्हें वह चप्पल उर्फी को देने के लिए कहा।

    Hero Image
    kanika mann was embarrassed after her slippers broke users says give this to urfi javed. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kanika Mann Viral Video: वैसे तो बीच सड़क पर चलते हुए चप्पल का टूट जाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जब 24 घंटे कैमरे आप पर हो तो ऐसे इंसिडेंट से थोड़ी सी एम्बेरेसमेंट हो ही जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ टीवी एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी सीजन सीजन 12 में नजर आईं कनिका मान के साथ, जब बीच रास्ते में उनकी हील्स टूट गई। सज-धज के घर से बाहर निकलीं कनिका मान के साथ बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट उमर रियाज भी नजर आए, जो चप्पल टूटने के बाद एक्ट्रेस को सहारा देते हुए दिखाई दिए। हालांकि कनिका की चप्पल टूटने के बाद यूजर्स ने उन्हें वह उर्फी जावेद को देने के लिए कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनिका मान की बीच रास्ते में टूटी चप्पल

    टीवी एक्ट्रेस कनिका मान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में टीवी की फेमस एक्ट्रेस अपने को-एक्टर उमर रियाज के साथ रोड़ पर चल रही हैं। उन्होंने मिट्टी रंग की ड्रेस के साथ उसी कलर की पैंट पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। सड़क पर अचानक चलते-चलते कनिका की चप्पल टूट जाती है और वह तेजी से कहती हैं कि मेरी चप्पल टूट गई। जिसके बाद फोटोग्राफर उमर रियाज से ये कहते हैं कि आप उन्हें गोद में उठा लो, लेकिन वह मना कर देते हैं और मजाक में कनिका से पूछते हैं कि किराए की चप्पल तो नहीं है। उमर कनिका से ये भी कहते हैं कि पैपराजी ये टूटी चप्पल का वीडियो जरूर डालेगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    सोशल मीडिया पर लोगों ने की खिंचाई कहा- उर्फी को दे दो

    कनिका मान की टूटी चप्पल वाली इस मजेदार वायरल वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप ये उर्फी को दे दो वह कपड़े बना लेंगी'। अन्य यूजर ने लिखा, 'चोर बाजार से चप्पले खरीदोगी, तो ऐसा ही होगा'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब ये 60-60 रुपए वाली चप्पल पहनोगे तो फिर क्या ही होगा'। हालांकि कई फैंस ऐसे भी हैं, जो उनकी एम्बेरेसमेंट को कम करने के लिए उन्हें ये कह रहे हैं कि कोई बात नहीं ऐसा होता रहता है। कनिका मान खतरों के खिलाड़ी के बाद हाल ही में उमर रियाज के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं।

    यह भी पढ़ें: मोनोकिनी ड्रेस पहन मुंबई की सड़कों पर निकली उर्फी जावेद, यूजर बोले- इतने कपड़े पहनकर भी क्यों दुखी हुई

    यह भी पढ़ें: Urfi Javed Latest Video: उर्फी को जालीदार स्कर्ट में देख हिला लोगों को दिमाग, कहा- एक भूकंप कम था क्या?