KBC 17: 'पाकिस्तान को जवाब..' कर्नल सोफिया कुरैशी ने Operation Sindoor के खोले राज, बिग बी ने लगाए देशभक्ति के नारे
KBC 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और अपकमिंग एपिसोड और भी शानदार होने वाला है। क्योंकि इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय नौसेना) नजर आने वाली हैं। प्रोमो में सोफिया ने बिग बी के सामने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में खुलकर बात करती हुई नजर आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली का स्वागत किया। आगामी एपिसोड को स्वतंत्रता दिवस स्पेशल के रूप में शूट किया गया है। बिग बी 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) 17 के होस्ट के रूप में वापस आ गए हैं। आगामी स्वतंत्रता दिवस विशेष एपिसोड के प्रोमो को रिलीज किया जिसमें वह इंडियन डिफेंस फोर्स नेशनल आइकन को होस्ट करते नजर आएंगे।
कर्नल सोफिया कुरैशी का हुआ स्वागत
कर्नल सोफिया कुरैशी (भारतीय सेना), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय नौसेना) के साथ अपकमिंग एपिसोड देशभक्ति से भरपूर होने वाला है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मेगास्टार की इन दिग्गजों के साथ बातचीत की एक झलक शेयर की है, जिसमें सोफिया इस ऑपरेशन के बारे में कुछ सीक्रेट बताती हुई नजर आईं।
यह भी पढ़ें- KBC 17: अमिताभ बच्चन के शो में इस बार कौन बनेगा करोड़पति, OTT और टीवी पर कहां देखें केबीसी सीजन 17?
ऑपरेशन सिंदूर पर की बात
क्लिप की शुरुआत कर्नल सोफिया के साथ विंग कमांडर व्योमिका और कमांडर प्रेरणा के साथ हॉट सीट पर बैठने से होती है। बच्चन से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ये करता चल रहा है। तो जवाब देना बनता था सर। इसलिए ऑपरेशन सिन्दूर को प्लान किया गया'। इसके बाद कमांडर व्योमिका ने आगे कहा, 'रात को एक बज कर पांच मिनट से लेकर डेढ़ बजे तक, पच्चीस मिनट में खेल खत्म कर दिया।' वहीं कमांडर प्रेरणा ने कहा, 'टारगेट अचीव भी हो गए और किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ'।
क्या था ऑपरेशन सिंदूर ?
प्रोमो के आखिरी में कर्नल सोफिया ने कहा- ये एक नया भारत नई सोच के साथ है। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने भारत माता की जय के नारे लगाए। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना का एक संयुक्त अभियान था जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों पर सटीक हमले किए गए। यह 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का एक जवाब था, जिसमें 22 नागरिक मारे गए थे।
'कौन बनेगा करोड़पति' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर रात 9 बजे प्रसारित होता है।
यह भी पढ़ें- KBC 17: शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का केबीसी 17, पहले एपिसोड में 50 लाख के सवाल पर अटक गया कंटेस्टेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।