Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Episode 35: मिहिर की मन्नत की वजह से खतरे में पड़ेगा तुलसी संग उनका रिश्ता?
KSBKBT Episode 35 क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एक तरफ जहां परी लगातार अपने परिवार को गुमराह कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ मिहिर ने गणपति बप्पा से ऐसी मन्नत मांग ली है जिसकी वजह से उनकी और तुलसी की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आ सकता है। आगामी एपिसोड में क्या-क्या होगा चलिए जानते हैं हाइलाइट्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तुलसी की जिंदगी में एक मुसीबत खत्म नहीं होती, उससे पहले ही दूसरी दस्तक दे देती है। करण और नंदिनी के रिश्ते को लेकर परेशान तुलसी अब अपनी बेटी की शादीशुदा जिंदगी को बचाने में लगी हुई है।
हालांकि, इस बीच शायद उसे यही एहसास नहीं है कि खुद उसकी शादीशुदा लाइफ में भी एक बड़ा तूफान आने वाला है जो उसके और मिहिर के रिश्ते को बिखेर सकता है। क्योंकि हाल ही में मिहिर ने बप्पा से वह मन्नत मांगी है, जो अगर पूरी हो गई, तो दोनों का पास्ट एक बार फिर लौटकर आ जाएगा। बीते एपिसोड में क्या-क्या हुआ और आने वाले एपिसोड में क्या-क्या होगा, नीचे पढ़ें हर डिटेल्स:
मिहिर ने गणपति बप्पा के कानों में कही ये बात
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में इस वक्त गणपति सेलिब्रेशन चल रहा है। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि परी की सास के कहने पर तुलसी और नंदिनी मिलकर बेटी का पीछा करती हैं, लेकिन वह उन्हें देख लेती है। ऑटो में बैठी परी ब्वॉयफ्रेंड रणविजय को फोन करती है और वह उसकी जगह अपने दोस्त सुनील को भेज देता है, जिससे परी तुलसी को गुमराह करने में सफल होती है।
यह भी पढ़ें- TV Show TRP: ये अचानक क्या हुआ! क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मेकर्स को लग जाएगा सदमा, TRP में नंबर 1 बना ये शो
वहीं दूसरी तरफ एपिसोड में दिखाया गया कि नोयोना मिहिर के फोर्स करने पर उसे अपने शराबी पति के बारे में बताती है और उसे गले लगकर रोने लगती है, तभी तुलसी का फोन आ जाता है, क्योंकि शांति निकेतन में गणपति विसर्जन का सेलिब्रेशन हो रहा है। मिहिर नोयोना को इनवाइट करता है, वह पहले यो मना करती है, लेकिन बाद में मान जाती है। नोयोना की जिंदगी में दोबारा खुशी भरने के लिए मिहिर अपने दोस्त विक्रांत को भी बुलाता है, जो डिवोर्सी है। वह दोनों की सेटिंग करवाने की कोशिश करता है और अपने दोस्त को नोयोना से शादी के लिए मनाता है।
गणपति जी के घर से जाने से पहले जहां तुलसी उनसे अपने परिवार की खुशियां मांगती है, तो वहीं दूसरी तरफ मिहिर उनके कान में कहता है कि नोयोना को उसका प्यार मिल जाए। वह इस बात से अभी तक अंजान है कि नोयोना का प्यार कोई और नहीं, बल्कि मिहिर ही है। मिहिर की ये मन्नत क्या 26 साल बाद फिर से तुलसी और उसके रिश्ते में दरार लेकर आती है, ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।
आगामी एपिसोड में टूटेगा तुलसी का भरोसा
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, क्योंकि तुलसी के संस्कारों के खिलाफ जाकर उनकी बेटी परी एक बहुत बड़ा निर्णय लेने वाली है। नेक्स्ट एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि परी रणविजय से फोन पर बात करती है और कहती है कि वह अजय से अपनी शादी तोड़ना चाहती है। तुलसी अपने घर में टूट रही दो शादियों को कैसे बचाएगी और बप्पा उसकी कैसे मदद करेंगे ये देखना दिलचस्प होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।