Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Episode 42: टूट जाएगा दो भाइयों का रिश्ता, कैसे बचाएगी तुलसी शांतिनिकेतन?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:31 PM (IST)

    क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने 50 एपिसोड पूरे करने वाला है। एकता का ये शो 25 साल बाद भी दर्शक बड़े चाव से देख रहे हैं। एक तरफ जहां परी अब अपने ही जाल में फंसती दिखाई दे रही है तो वहीं नंदिनी का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है। इस बीच ही अब मिहिर का एक बड़ा डिसीजन शांतिनिकेतन की शांति को भंग कर सकता है।

    Hero Image
    क्योंकि सास भी कभी बहू थी एपिसोड 42/ फोटो- Jio Hotstar

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तुलसी एक प्रॉब्लम से निकलती नहीं, उनकी जिंदगी में दूसरी दिक्कत दरवाजे पर दस्तक दे देती है। 'शांतिनिकेतन' में पहले से ही परी की चाल की वजह से काफी अशांति फैली हुई है। ऐसे में अब घर में दो भाइयों का रिश्ता दांव पर लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 एपिसोड पूरे करने जा रहे क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आगामी एपिसोड में एक ऐसा तूफान शांतिनिकेतन में दस्तक देने वाला है, जिसकी वजह से तुलसी को एक और मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। बीते एपिसोड में क्या हुआ और अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा, चलिए जानते हैं डिटेल्स:

    परी की चाल इस बार पड़ी उल्टी

    तुलसी की बेटी परी अजय से तलाक लेने के लिए अलग-अलग तरकीब अपना रही है। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे परी अजय की बहन का रिश्ता तुड़वाने के लिए अक्षय को उकसाती है कि वह उससे शादी न करें। वह उससे अलग सिम से फोन करती है। अक्षय ये बात प्रीति को बता देता है और जब वह परी के कमरे में छानबीन करती है, तो उसके हाथ एक सिम लगता है। जब परी की सास और बहनें उससे पूछती हैं, तो वह बात घुमाती है। प्लान फ्लॉप होने पर किचन की गैस ऑन कर देती है और अचानक गैस जलाती है, तो वहां ब्लास्ट हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu thi Episode 39: मिहिर का डबल स्टेंडर्ड देख बौखलाई तुलसी, क्या नोयोना उठाएगी फायदा?

    Photo Credit- Jio Hotstar 

    उधर परी को फोन पर रोता हुआ देखकर मिहिर और तुलसी उसके ससुराल पहुंच जाते हैं और देखते हैं कि परी की साड़ी जली हुई है। परी को लगता है कि अब संग्राम होगा और घरवाले उसे ले जाएंगे, लेकिन तुलसी अपनी समधन पर यकीन करती है और वह उसे ससुराल में ही छोड़ जाती है।

    उधर नंदिनी शांतिनिकेतन छोड़कर यूएस वापिस जाने लगती है, तभी अचानक एक गाड़ी अंदर से आकर रूकती है, जिसमें से उसके दोनों बच्चे निकलते हैं और सामने करण होता है। ये देखकर नंदिनी काफी खुश होती है, क्योंकि वह चाहती थी कि उसके बच्चों को परिवार के संस्कार मिले। नंदिनी के लिए ये सब मिहिर करता है। करण के लौटने से घर की रौनक फिर से बढ़ जाती है।

    मिहिर का डिसीजन दो भाइयों को कर देगा अलग

    अब अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि यूएस में अपना चलता बिजनेस छोड़कर आए करण को इंडिया में सैटल करवाने के लिए मिहिर जो प्रोजेक्ट हेड का काम पहले हेमंत यानी कि गायत्री के बेटे को सौंपने वाला था, वह अब अपने बेटे करण को दे देगा।

    उधर दूसरी तरफ नोयोना मिहिर से अपने रिश्ते की बात करती दिखाई देगी। अब शांतिनिकेतन में मिहिर के डिसीजन की वजह से आने वाले तूफान को तुलसी कैसे रोकेगी, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।

    यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Episode 35: मिहिर की मन्नत की वजह से खतरे में पड़ेगा तुलसी संग उनका रिश्ता?