Laughter Chef 2 Winner: कॉमेडी नहीं कुकिंग में भी ये कंटेस्टेंट निकला बाप, सबसे ज्यादा स्टार्स जीतकर बना विनर
लाफ्टर शेफ का सीजन 2 अब अपने अंतिम दिनों में पहुंच गया है। जून के अंत और जुलाई की शुरुआत में इस शो की जगह पति-पत्नी और पंगा ले लेगा। कॉमेडी और कुकिंग बैटल वाले 'लाफ्टर शेफ' के पहले सीजन को जहां अली गोनी और रीम शेख ने जीता था, वहीं दूसरे सीजन का विनर कौन बना है, उसका रिजल्ट भी सामने आ चुका है।

इस स्टार ने जीता लाफ्टर शेफ सीजन 2/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन पर बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी से भी ज्यादा पसंद किए जाने वाला अगर कोई शो है, तो वह लाफ्टर शेफ है। भारटी सिंह इस शो में जहां होस्टिंग की कमान संभाल रही हैं, तो वहीं शेफ हरपाल सिंह सोखी का 'लेकिन' के साथ-साथ बड़े-बड़े ट्विस्ट एंड टर्न पार्टिसिपेट करने वाले बड़े-बड़े सितारों का भेजा फ्राई कर देता है।
पहले सीजन की सफलता को देखते हुए मेकर्स 'लाफ्टर शेफ-2' का दूसरा सीजन जनवरी 2025 में लाए थे। तकरीबन 5 महीनों तक दर्शकों को एंटरटेन करने वाला ये शो अब जल्द ही बंद होने वाला है और इसकी जगह कोई और शो लेगा। पहले सीजन में जहां अपनी कुकिंग स्किल्स से राहुल वैद्य- अली गोनी विनर बने थे, वहीं अब इस सीजन के विनर का नाम भी सामने आ चुका है। आपको इसका नाम सुनकर हैरानी भी हो सकती है:
इस हैंडसम हंक ने जीता लाफ्टर शेफ सीजन 2
लाफ्टर शेफ के सीजन 2 में टोटल 6 फेमस जोड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस बार जहां राहुल-रुबीना की जोड़ी बनी, वहीं कट्टर दुश्मन अभिषेक कुमार-समर्थ जुरेल साथ में आए। इसके अलावा अंकिता विक्की, निया सुदेश, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, करण कुंद्रा-एल्विश यादव और अली गोनी और रीम शेख नजर आए।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के सेट पर फिर घायल हुईं Reem Shaikh, चेहरा जलने के बाद पैर में लगी चोट
अली गोनी-करण कुंद्रा, रीम शेख और निया शर्मा शुरू चलते सीजन में एंटर हुए थे। अब्दु रोजिक के एग्जिट के बाद एल्विश यादव को जहां करण कुंद्रा मिले, तो वहीं मनारा चोपड़ा के छोड़ने के बाद निया वापस सुदेश की पार्टनर बनीं। इसके अलावा रीम शेख-अली गोनी की नई जोड़ी बनी।
हालांकि, सीजन के बीच आई इसी नई जोड़ी ने सबको पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा स्टार्स जीत लिए हैं और वह सीजन के विनर बन गए हैं। बिग बॉस की ताजा खबर के मुताबिक, मुंडा कुकुड़ कमाल दा अली गोनी ने बैक टू बैक लाफ्टर शेफ का दूसरा सीजन जीता है।
दूसरे और तीसरे नंबर पर किसने बनाई जगह?
अली गोनी जब शो में एंटर हुए थे, तो कृष्णा अभिषेक से लेकर, अंकिता सहित कई कंटेस्टेंट के पसीने छूट गए थे। अभिनेता बीच में कॉमेडी तो करते ही हैं, लेकिन जितना टास्क में खोकर वह कुकिंग करते हैं, उससे अन्य सभी कंटेस्टेंट उनके इर्द-गिर्द मंडराते हैं।
अली गोनी और रीम शेख ने जहां ये सीजन जीता, तो वहीं करण कुंद्रा और एल्विश यादव सीजन के फर्स्ट रनरअप बने। उनके बाद दूसरे रनरअप की पोजीशन रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य ने हासिल की।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2: एल्विश यादव के नए पार्टनर ने आते ही बनाया ऐसा जूस, कृष्णा अभिषेक का पीते ही हुआ बुरा हाल!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।