Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laughter Chefs Season 2 का ग्रैंड फिनाले कब होगा टेलीकास्ट? चीफ गेस्ट बनकर आएगा ये न्यूली मैरिड कपल

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 09:45 AM (IST)

    Laughter Chefs Season 2 Grand Finale भारती सिंह का कॉमेडी-कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 पांच महीने बाद अब फिनाले की ओर धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहा है। मशहूर सितारों से सजे इस शो के ग्रैंड फिनाले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। जानिए कौन मेहमान बनकर आ रहा है।

    Hero Image
    लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के बारे में जानिए। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लाफ्टर शेफ्स (Laughter Chefs) अब तक के पसंदीदा शोज में से एक है। जिसमें कुकिंग के साथ फुल ऑन एंटरटेनमेंट होता है। पिछले साल शुरू हुए इस शो को इतना पसंद किया गया था कि इस साल इसका दूसरा सीजन आया और इसने भी दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाफ्टर शेफ्स एक ऐसा शो है जहां सेलिब्रिटीज अपना कुकिंग स्किल्स दिखाने के साथ-साथ अपनी मजेदार पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। पिछले सीजन में कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे, करण कुंद्रा, जन्नत जुबैर, अली गोनी, अर्जुन बिजलानी और भारती सिंह समेत कई सेलेब्स दिखाई दिए थे।

    जनवरी में शुरू हुआ था दूसरा सीजन

    पहले सीजन की सफलता के बाद लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2) को इसी साल 25 जनवरी को शुरू किया था जहां भारती सिंह और हरपाल सिंह सोखी के अलावा रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और एल्विश यादव-अब्दु रोजिक समेत कई पुराने सेलेब गेस्ट भी आए थे।

    यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 2 के सेट पर फिर घायल हुईं Reem Shaikh, चेहरा जलने के बाद पैर में लगी चोट

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    कब होगा लाफ्टर शेफ्स 2 का ग्रैंड फिनाले?

    करीब 5 महीने तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद आखिरकार लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2 Grand Finale) की आखिरी घड़ी यानी ग्रैंड फिनाले आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का फिनाले जुलाई के आखिर में हो सकता है।

    कब और कहां देखें लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का फिनाले?

    कॉमेडी कुकिंग शो का ग्रैंड फिनाले हमेशा की तरह रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर भी देख सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिनाले में हिना खान (Hina Khan) और उनके पति रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) गेस्ट बनकर आ सकते हैं।

    लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की कास्ट

    • भारती सिंह
    • हरपाल सिंह सोखी
    • कृष्णा अभिषेक
    • कश्मीरा शाह
    • राहुल वैद्य
    • विक्की जैन
    • सुदेश लेहरी
    • अंकिता लोखंडे
    • रुबीना दिलैक
    • अभिषेक कुमार
    • समर्थ जुरेल

    लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में पहले सीजन के भी कई कास्ट ने कमबैक किया है जिनमें निया शर्मा, रीम शेख, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा का नाम शुमार है। फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे थे। 

    यह भी पढ़ें- ‘शर्म करो आप लोग…’ Bharti Singh को ‘उबली हुई माधुरी’ कहकर बुरे फंसे पैपराजी, यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़