Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laughter Chefs 2 Winner एल्विश यादव-करण कुंद्रा को मिली कितनी प्राइज मनी? प्रति एपिसोड से ही कमा लिए इतने पैसे

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:11 AM (IST)

    Laughter Chefs 2 Winner Prize Money फेमस शो लाफ्टर सीजन 2 भी खत्म हो गया है। महीनों तक ऑडियंस को एंटरटेन करने वाले इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स ने मस्ती के साथ-साथ कुकिंग का हुनर दिखाया। अब शो के विजेताओं को ट्रॉफी के साथ कितने पैसे मिले हैं चलिए आपको बताते हैं।

    Hero Image
    लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर की प्राइज मनी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी बेस्ड कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 (Laughter Chefs Unlimited Entertainment Season 2) को आखिरकार विनर मिल गया है। पहले सीजन का खिताब अली गोनी (Aly Goni) और उनकी जोड़ी राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपने नाम किया था और कहा जा रहा था कि दूसरे सीजन की ट्रॉफी भी अली गोनी ही ले जाएंगे। मगर बाजी उनके जिगरी यार करण कुंद्रा (Karan Kundrra) मार ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की ट्रॉफी करण कुंद्रा और एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने जीत ली है। 25 जनवरी 2025 को शुरू हुए इस शो से एल्विश पहले से ही जुड़े हुए थे। पहले उनकी जोड़ी बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक के साथ बनी थी, लेकिन अब्दू के जाने के बाद करण की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और उनकी जोड़ी व जुगाड़ ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

    लाफ्टर शेफ्स 2 के विनर को कितनी मिली प्राइज मनी?

    करीब 7 महीने तक ऑन-एयर होने के बाद आखिरकार 27 जुलाई को लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले था। करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने ज्यादा प्वॉइंट हासिल किए थे। अली गोनी और रीम शेख को जहां 38 प्वॉइन्ट मिले थे, वहीं करण-एल्विश ने 51 प्वॉइन्ट हासिल किए थे। दोनों को सीजन की ट्रॉफी के साथ-साथ लाखों की प्राइज मनी मिली है। हालांकि, अभी तक रिवील नहीं किया गया है कि उन्हें कितने पैसे प्राइज मनी के तौर पर मिली है, मगर ये लाखों में बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 2 Winner: एल्विश यादव और करण कुंद्रा बने चैंपियन, लाफ्टर शेफ्स 2 की रनरअप रही ये जोड़ी

    Photo Credit - Instagram

    करण कुंद्रा और एल्विश यादव की फीस

    भले ही प्राइज मनी रिवील न की गई हो, लेकिन इस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए करण कुंद्रा और एल्विश यादव को एक-एक एपिसोड के लिए मोटी रकम मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश को लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का हिस्सा बनने के लिए प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये दिए गए, वहीं करण कुंद्रा ने भी 2 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किया था। 

    बता दें कि लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के रनरअप अली गोनी और रीम शेख थे। शो को भारती सिंह होस्ट कर रही थीं, वहीं इसे जज हर्पाल सिंह सोखी कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 2 Winner: फिनाले से पहले ही विनर का नाम आ गया सामने, ये स्टार बनेगा रनर-अप?

    comedy show banner
    comedy show banner