Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब आएगा कुकिंग शो Laughter Chefs का सीजन 3? भारती सिंह ने कर दिया बड़ा खुलासा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:10 PM (IST)

    कलर्स टीवी पर प्रसारित लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने जीता। भारती सिंह ने शो के सेट से व्लॉग शेयर करते हुए सीजन 3 के बारे में बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही ब्रेक के बाद वापस आएंगे और अगले सीजन की शुरुआत धमाकेदार होगी।

    Hero Image
    लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 पर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लाफ्टर शेफ्स इकलौता ऐसा कुकिंग शो है, जिसे लोग मनोरंजन के लिए भी देखते हैं। हाल ही में इसका सीजन 2 पूरा हुआ है और इसकी ट्रॉफी एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने अपने नाम की है। रिपोर्ट में पहले दावा किया गया था कि अली गोनी और रीम शेख विनर बन सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 को विनर मिल चुका है और अब लोग इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कलर्स टीवी पर आने वाले इस पॉपुलर सीरियल के तीसरे सीजन पर बड़ा अपडेट आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले का टीवी पर कल यानी 27 जुलाई को प्रीमियर हुआ, लेकिन इसकी शूटिंग पहले ही हो गई थी। अब भारती सिंह ने लाफ्टर शेफ्स के सेट से अपना व्लॉग शेयर किया। इसमें वह थोड़ी भावुक नजर आईं, लेकिन उन्होंने अपकमिंग सीजन के बारे में बड़ा अपडेट जरूर दे दिया। आइए जानते हैं कि उन्होंने लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के बारे में क्या जानकारी दी है।

    भारती सिंह ने कंफर्म किया शो का अपकमिंग सीजन

    फिनाले की शूटिंग से भारती सिंह ने एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें वह शो के खत्म होने को लेकर थोड़ी भावुक नजर आईं। भारती ने फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा, 'पता नहीं आज का दिन कैसा बीतने वाला है। उम्मीद तो यही है कि फिनाले धमाकेदार रहेगा, क्योंकि जल्दी ही हम वापस आने वाले हैं फिर, ब्रेक के बाद।'

    यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 2 Winner एल्विश यादव-करण कुंद्रा को मिली कितनी प्राइज मनी? प्रति एपिसोड से ही कमा लिए इतने पैसे

    कब शुरू होगा लाफ्टर शेफ्स का सीजन 3?

    उन्होंने शो के बारे में बात करते हुए कहा, 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की यात्रा हमने 6 महीने पहले ही शुरू की थी। आज हम इसे खत्म करने वाले हैं, ताकि अगली जर्नी भी धमाकेदार और मस्ती भरी शुरू कर पाएं।'

    भारती सिंह ने सीजन 3 के बारे में कहा, 'देखते हैं कि अगला सीजन कब आता है। वैसे तो यह बोला ही गया है कि मैं आपको अभी इस बारे में नहीं बता सकती। लेकिन मैं खुश हूं कि हम वापस आएंगे।' 

    कौन बना लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का रनर-अप?

    भारती सिंह बतौर होस्ट लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आईं। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में एल्विश यादव और करण कुंद्रा को विनर घोषित किया गया।  वहीं, शो के रनर-अप अली गोनी और रीम शेख बने।

    यह भी पढ़ें- Laughter chefs season 2 winner: एल्विश यादव-करण कुंद्रा को कितना देना होगा टैक्स, क्या कहता है नियम?

    comedy show banner
    comedy show banner