Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नदीम और माही एक हैं...' तलाक के बाद Mahhi Vij ने अपने 'फॉरएवर' के लिए शेयर किया पोस्ट, बेटी ने बुलाया 'अब्बू'

    Updated: Sun, 11 Jan 2026 08:57 AM (IST)

    माही विज ने जय भानुशाली से अपनी राहें जुदा कर ली हैं। तलाक के बाद भी एक्ट्रेस काफी चर्चा में हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिस ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    माही विज ने दोस्त के लिए लिखा प्यार भरा नोट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस माही विज ने जय भानुशाली से तलाक की अनाउंसमेंट होने के चंद दिनों बाद ही एक पोस्ट शेयर किया है जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद एक्ट्रेस को दोबारा प्यार हो गया है। माही ने अपने बेस्ट फ्रेंड नदीम (Nadeem) के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।

    माही ने दिल से चुना ये शख्स

    माही विज के बेस्ट फ्रेंड नदीम का कल जन्मदिन था और उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। तस्वीर में वह नदीम को केक खिलाती हुई दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उस शख्स को जन्मदिन मुबारकबाद जिसे मैंने बाय चांस नहीं बल्कि दिल से चुना है।"

    माही ने नदीम को बताया अपना सेफ प्लेस

    माही विज ने आगे लिखा, "जो मेरी बात तब भी सुनता है जब मैं एक शब्द भी नहीं कहती, जो मेरे साथ इसलिए खड़ा रहता है क्योंकि वह चाहता है, इसलिए नहीं कि उसे करना है, तुम ही मेरा परिवार हो, मेरी सेफ जगह हो, मेरे फॉरएवर हो। तुम सिर्फ मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं हो, तुम मेरा सुकून, मेरी ताकत, मेरा घर हो। तुम्हारे साथ मैं जैसी हूं वैसी रह सकती हूं- टूटी हुई, खुश, इमोशनल, अधूरी और फिर भी मुझे पूरी तरह से अपनाया हुआ और प्यार किया हुआ महसूस होता है।"

    नदीम से जुड़ी हैं माही की आत्मा

    माही विज ने कहा, "हां हमें कभी-कभी गुस्सा आता है। हां, हम लड़ते हैं। हां, कभी-कभी हम कई दिनों तक बात नहीं करते। लेकिन चुप्पी कितनी भी लंबी क्यों न हो, वह हमेशा एक ही जगह खत्म होती है - हम पर। क्योंकि दिल ही दिल में हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं। हमारी आत्माएं इस तरह से जुड़ी हुई हैं जिसे शब्द पूरी तरह से समझा नहीं सकते।"

    मुश्किल वक्त में माही संग खड़े रहे नदीम

    माही ने लिखा, "जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही है, लेकिन तुम्हारा साथ होने से सब कुछ हल्का, सब कुछ मजबूत, सब कुछ बेहतर हो जाता है। जब मैं कमजोर होती हूं तो तुम मेरा हाथ थामते हो, जब मैं खुद पर विश्वास करना भूल जाती हूं तो तुम मुझ पर विश्वास करते हो, और तुम मुझे इस तरह से प्यार करते हो कि मेरे शरीर के उन हिस्सों को भी ठीक कर देते हो जिनके टूटे होने का मुझे पता भी नहीं था।"

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij)

    माही की बेटी ने नदीम को बुलाया अब्बा

    आखिर में अपने दिल की बात जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम- सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कैसे हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, तुम मेरे साथ कैसे खड़े रहते हो, तुम मेरे दिल, मेरा घर, मेरा परिवार हो। आज और हमेशा।" एक्ट्रेस ने अपने कमेंट बॉक्स बंद कर रखा है।

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Tara 🌟🧿 (@tarajaymahhi)

    यही नहीं, माही और जय की बेटी तारा भानुशाली ने भी नदीम को बर्थडे विश करते हुए फोटोज शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी बर्थडे माय अब्बा। मैं आपसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं। आपकी तारा।"