Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naagin एक्टर Arjun Bijlani की मां अस्पताल में भर्ती, बेटे की भी बिगड़ी तबीयत, तस्वीर ने किया फैंस को इमोशनल

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 07:11 PM (IST)

    नागिन और लाफ्टर शेफ-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट (Laughter Chef) जैसे शोज में नजर आ चुके टीवी के मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी इन दिनों थोड़ा परेशान चल रहे हैं। उनकी मां पिछले कुछ समय से तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में एडमिट हैं वहीं दूसरी तरफ बेटे अयान और पत्नी नेहा बिजलानी भी बीमार हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने इसके बारे में बात की।

    Hero Image
    अस्पताल में भर्ती हैं अर्जुन बिजलानी की मां/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के फेमस एक्टर और लाफ्टर शेफ जैसे शो से जैसे शोज से सबके चेहरों पर मुस्कान लेकर आए अभिनेता अर्जुन बिजलानी इन दिनों टफ टाइम से गुजर रहे हैं। उनकी मां की तबीयत खराब चल रही है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसी के साथ ही उनके बेटे आयान और पत्नी नेहा बिजलानी भी पिछले काफी समय से बीमार हैं, जिसकी वजह से अभिनेता काफी परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में नागिन एक्टर ने बेटे और मां की तबीयत बिगड़ने पर तो बात की ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस एक्टर की हिम्मत बढ़ा रहे हैं। 

    अर्जुन बिजलानी ने मां की तस्वीर की शेयर

    प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति और लेफ्ट राइट लेफ्ट शोज में नजर आए अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर की। पहली फोटो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की, जिसमें उनकी मां के हाथ में सिरिंज लगी हुई है और उन्हें ग्लूकोज चढ़ रहा है। इस फोटो में उन्होंने अपनी मां का हाथ पकड़ रखा है। फोटो के साथ अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, 'गेट वेल सून'। 

    यह भी पढ़ें: जिम में वर्कआउट कर रहे थे Arjun Bijlani, अचानक खाते से उड़े हजारों रुपये, बोले- 'कोई OTP भी नहीं आया...'

    वहीं अभिनेता ने दूसरी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें गणपति फेस्टिवल के मौके पर वह अपनी मां के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मां के साथ अर्जुन बिजलानी की इस फोटो को देखकर उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं और उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram 

    मेरी मां अस्पताल में हैं और बेटा बीमार है-अर्जुन बिजलानी

    अर्जुन बिजलानी ने एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला से बातचीत की और अपनी मां, बेटे अयान और पत्नी नेहा बिजलानी के स्वास्थ्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

    "अयान की पिछले पांच दिनों से तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वह स्कूल नहीं जा पा रहा है। मेरी मां अस्पताल में भर्ती हैं और मेरी पत्नी नेहा को भी फीवर हो रखा है। इस वक्त मैं बस यही चाहता हूं कि सब सही हो जाएं, उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द वह रिकवर हों"। 

    अर्जुन बिजलानी को इतना परेशान देखकर एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, "वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी। उनके लिए ढेर सारा प्यार"। दूसरे यूजर ने लिखा, "आंटी आप जल्दी से ठीक हो जाओ बस"। एक और अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप फिक्र मत करो अर्जुन, आपकी मम्मी जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगी, उन्हें हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार और उनके लिए दुआएं"।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल की जीत का Arjun Bijlani ने मनाया जश्न, बोले- 'यह शो करना आसान नहीं'