Bigg Boss 19: बसीर अली के साथ फेक लव-एंगल बना रहीं हैं नेहल, प्रणीत मोरे ने फोड़ दिया भांडा
Bigg Boss 19 के घर में एक तरफ अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) का एंगल दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर नेहल (Nehal Chudasma) और बसीर (Baseer Ali) के लवएंगल की भी खूब चर्चा हो रही है। लेकिन सवाल बार बार ये आ रहा है कि क्या वाकई में इनका ये लव एंगल सही है या फिर दोनों गेम में बने रहने के लिए ये फेक लव एंगल क्रिएट कर रहे हैं।
-1760954366085.webp)
नेहल-बसीर बना रहे घर में फेक लव-एंगल
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। एक तरफ घर में तान्या मित्तल चर्चा में हैं। तो वहीं दूसरी ओर अमाल मलिक के व्यवहार पर जनता खूब गुस्सा जाहिर कर रही है। वहीं घर में लवस्टोरीज के एंगल भी खूब देखे जा रहे हैं। एक तरफ अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) का एंगल दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर नेहल (Nehal Chudasma) और बसीर (Baseer Ali) के लवएंगल की भी खूब चर्चा हो रही है। लेकिन सवाल बार बार ये आ रहा है कि क्या वाकई में इनका ये लव एंगल सही है या फिर दोनों गेम में बने रहने के लिए ये फेक लव एंगल क्रिएट कर रहे हैं।
दरअसल घर में Diwali का सेलिब्रेशन चल रहा है। फिल्म थामा की स्टारकास्ट शो में अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंचीं। इसी एपिसोड में प्रणीत मोरे ने अभिषेक और अशनूर के साथ मिलकर दोनों के इस लवएंगल और गेम पर खुलकर बात की है। दरअसल प्रणित मोरे (Pranit More) ने नेहल को लेकर कहा है कि, 'अब नेहल के पास लड़ने के लिए कोई वजह नहीं बची है, इसलिए वो बसीर अली के साथ अपने फेक लव एंगल को बनाने की कोशिश कर रही हैं।' प्रणीत यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, 'अब उसके पास करने के लिए आखिरी चीज बसीर के साथ लव एंगल खेलना ही बचा है क्योंकि उसके पास लड़ाई के लिए कोई और कारण नहीं है। कम से कम फरहाना कई वजहों से तो लड़ती है, लेकिन नेहल के साथ ऐसा नहीं है, इसलिए वो लव एंगल वाली चीज जरूर करेगी।'
यह भी पढ़ें- 'दीया बाती और हम' की एक्ट्रेस ले चुकी है संन्यास, धर्म की राह पर चली 'संध्या बींदणी' की जेठानी!
Baseer ke jokes aur unki funny sleep story ne bana diya ghar ka mood light aur sab hanste-hanste lot-pot ho gaye! 😂
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 19, 2025
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/iybpUpnxLN
इस बातचीत के बीच अभिषेक बजाज भी कहते हैं कि हां नेहल फुटेज लेने की कोशिश कर रही हैं। अभिषेक ने कहा कि जब उनके भाई का वीडियो चलाया गया तो नेहल ने फराहाना का हाथ अपने कंधे से हटा दिया ताकि उन्हें सिंगल शॉट मिले। इसी बात पर अश्नूर ने भी हामी भरी है। आपको बता दें कि बिग बॉस में हाल ही में वीकेंड पर दीवाली स्पेशल हुआ है। इस दौरान घर में थामा की स्टारकास्ट आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी घर में आए थे।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर जब शाहरुख-अजय में हुई थी जंग, एक फिल्म ने दोनों को बना दिया था दुश्मन!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।