'मैं इंसान हूं और कभी-कभी मेरा...' Neil Bhatt की वाइफ Aishwarya Sharma ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर किया रिएक्ट
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) एक खास वजह के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर खबर आई थी कि वह मुंबई में हुए एक होली इवेंट के दौरान परफॉर्म कर रही थी और अचानक से बेहोश हो गईं। इसके बाद लोगों ने कहा कि वह प्रेग्नेंट हैं। अब इस तरह की खबर सुन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस और रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में नजर आईं ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) पिछले दो दिनों से एक खास वजह के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर खबर आई थी कि वह मुंबई में हुए एक होली इवेंट के दौरान परफॉर्म कर रही थी और अचानक से बेहोश हो गईं।
ऐसे में सोशल मीडिया पर तेजी से कयास लगाए जाने लगे कि वह प्रेग्नेंट हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंट होने की खबर भी छापी। वहीं अब मंगलवार को अभिनेत्री ने इन खबरों को खंडन किया और उन लोगों को लताड़ भी लगाई जो इस तरह की खबरें फैला रहे हैं। आइए जानते हैं क्या बोली ऐश्वर्या शर्मा।
यह भी पढ़ें- Aishwarya Sharma ने दिया हेल्थ को लेकर अपडेट, होली इवेंट में परफॉर्मेंस करते हुए हो गई थीं बेहोश
प्रेग्नेंट वाली खबरों पर बोलीं ऐश्वर्या शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने अब अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा- 'मैं तीसरी बार चिल्ला कर कह रही हूं, क्योंकि मैं मैसेज से तंग आ गई हूं। कोई भी कल्पना करना बंद करें, मैं एक इंसान हूं और कभी-कभी मेरा ब्लड प्रेशर भी गिर जाता है और आपकी जानकारी के लिए मेरा ब्लड प्रेशर 60-80 था। इसलिए मैं सेट पर बेहोश हो गई। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। ये अफवाह अभी रोक दें।'
'डांस दीवाने 4' में आई थी नजर
एक्ट्रेस बीते दिनों पति नील के साथ डांस के फेमस शो 'डांस दीवाने सीजन 4' में नजर आई थी। हालांकि, .ये कपल शो से एविक्ट भी हो गया था । एक्ट्रेस के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्हें शो 'गुम है किसी के प्यार में' से पॉपुलैरिटी मिली थी ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।