Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं इसका हकदार...' शादी की सालगिरह पर Shefali Jariwala को याद कर इमोशनल हुए पराग

    कांटा लगागर्ल शेफाली जरीवाला ने 27 जून 2025 को आखिरी सांस ली। एक्ट्रेस के आकस्मिक मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई। इस गम ने उनके पति पराग त्यागी को भी तोड़कर रख दिया। शादी की 11वीं सालगिरह पराग ने शेफाली के बिना ही मनाई और उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:24 AM (IST)
    Hero Image
    अपने पति पराग त्यागी के साथ शेफाली जरीवाला (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक्ट्रेस मुंबई स्थित अपने आवास पर थीं जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी आज भी याद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की सालगिरह पर आई याद

    पराग ने शादी का 11वीं सालगिरह के मौके पर एक पोस्ट शेयर उन्हें याद किया। किया है। पराग सालगिरह के मौके पर पूरी तरह से भावुक हो गए। इसके साथ ही उन्होंने शादी के दिनों की एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की जिनमें वे अपनी शादी की अंगूठियां दिखाते नजर आ रहे थे।

    यह भी पढ़ें- सूनी रही Shefali Jariwala के मुंह बोले भाई हिंदुस्तानी भाऊ की कलाई, पति पराग त्यागी ने किसे बांधी राखी?

    बिना शर्त के प्यार किया - पराग

    उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "मेरा प्यार, मेरी जान, मेरी परी,जब मैंने तुम्हें 15 साल पहले पहली बार देखा था, तो मुझे पता था कि तुम मेरे लिए ही बनी हो। 11 साल पहले तुमने उसी दिन मुझसे शादी करने का फैसला किया था जिस दिन हम मिले थे। मेरी जिंदगी में आने और मुझे बिना शर्त प्यार देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, जिसकी मैं शायद हकदार नहीं था।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Pari aur Simba ke Papa (@paragtyagi)

    पराग ने आगे लिखा,"तुमने मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत और रंगीन बना दिया, तुमने मुझे मस्ती में जीना सिखाया और अब मैं अपनी मस्ती वाली सारी खूबसूरत यादों को संजोकर रख रहा हूं। आखिरी सांस तक और उसके बाद भी मैं तुमसे प्यार करता हूं परी। 12 अगस्त 2010 से अनंत काल तक। हमेशा साथ।"

    कैसे हुआ शेफाली का निधन?

    शेफाली का अचानक से ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा ड्राप हो गया था जिसका वजह से उन्हें कार्डियक एरेस्ट आया था। ऐसा कहा जा रहा है कि ये कथित तौर पर उनके द्वारा ली जा रही कुछ एंटी-एजिंग दवाओं के सेवन की वजह से हुआ। शेफाली का उस दिन व्रत था जिस दिन उनका निधन हुआ। कहा जा रहा है कि उन्होंने खाली पेट एंटी ऐजिंग इन्जेक्शन लिया था जो उनकी मौत का कारण बना।

    यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Postmortem: कब आएगी शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट? मौत की गुत्थी का सुलझेगा राज