Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan 2022: टीवी की इन एक्ट्रेसेज के भाई एक्टिंग से रहते हैं दूर, लेकिन गुड लुक्स में देते हैं सबको मात

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 06:37 PM (IST)

    Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन भाई और बहन के लिए सबसे खास त्यौहार होता है। टीवी एक्ट्रेसेज भी इस त्यौहार को अपने भाई के साथ खूब धूमधाम से मनाती हैं। आज हम आपको उन एक्ट्रेसेज के भाइयों के बारे में बता रहे हैं जिनका इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं है।

    Hero Image
    Raksha Bandhan 2022 tejasswi prakash to mouni roy these tv actresses brother away from limelight. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन भाई बहनों के लिए सबसे खास त्यौहार होता है। क्योंकि इस खास मौके पर भाई अपनी बहनों को सिर्फ तोहफे ही नहीं देते, बल्कि हमेशा उनकी रक्षा का वचन भी देते हैं। टीवी एक्ट्रेसेज भी धूमधाम से अपने भाइयों के साथ इस खास त्यौहार को मनाती हैं। टीवी में कई ऐसे एक्ट्रेस और एक्टर्स हैं जो असल जिंदगी में भाई बहन हैं, लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको टीवी एक्ट्रेसेज के उन हैंडसम भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका एक्टिंग से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। लेकिन उनके अपने गुड लुक्स में वह टीवी के बड़े-बड़े एक्टर्स को मात देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनल बिष्ट-रंजन बिष्ट

    रूप-मर्द का नया स्वरूप और एक दीवाना था जैसे शो में नजर आ चुकीं डोनल बिष्ट अपने भाई रंजन बिष्ट के काफी करीब हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने भाई के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। डोनल बिष्ट के भाई रंजन बिष्ट एक्टिंग से कोसों दूर हैं, लेकिन फिटनेस और गुड लुक्स में वह किसी एक्टर से कम नहीं हैं।

    मौनी रॉय-मुखर रॉय

    टीवी की हॉटेस्ट एक्ट्रेस मौनी रॉय भी अपने भाई मुखर रॉय के काफी करीब हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच की बॉन्डिंग अक्सर फैंस को देखने को मिलती है। मौनी रॉय जहां अपने प्यारे नैन नक्श और खूबसूरत लुक से हर किसी को दीवाना बनाती हैं, तो वही उनके भाई मुखर रॉय भी बहन की तरह ही अपनी क्यूट स्माइल से सबके दिलों को घायल कर देते हैं।

    हिना खान-आमिर खान

    हिना खान के भाई के बारे में आप कम ही जानते होंगे। हिना खान के भाई लाइम लाइट से बिलकुल दूर रहते हैं, लेकिन गुड लुक्स और फिटनेस के मामले में वह भी बड़े-बड़े एक्टर्स को मात देते हैं। हिना खान के भाई आमिर खान खुद की ट्रेवल एजेंसी चलाते हैं।

    संजीदा शेख-अनस अब्दुल रहीम शेख

    संजीदा शेख के भाई अनस अब्दुल रहीम लुक्स में किसी हीरो से कम नहीं हैं। अनस सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और साथ ही वह काफी जिम फ्रीक भी हैं। संजीदा शेख के भाई अनस अक्सर जिम करते हुए और अपने सिक्स पैक एब्स दिखाते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं।

    तेजस्वी प्रकाश-प्रतीक प्रकाश

    तेजस्वी प्रकाश स्वभाव में जितनी चुलबुली हैं उनके भाई प्रतीक उतने ही सीधे हैं। लेकिन दोनों के बीच कितनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है ये हम बिग बॉस में देख चुके हैं। तेजस्वी प्रकाश जहां टीवी की टॉप एक्ट्रेस हैं और उन्होंने एक्टिंग में अपना खूब नाम कमाया है, तो वहीं उनके भाई प्रतीक एक्टिंग की दुनिया से दूर इंजीनियर हैं। लेकिन जब प्रतीक बिग बॉस 15 में टीवी प्लाज्मा पर दिखे थे तो लड़कियां उनकी तारीफ करती नहीं थकी थीं।