'रोसेश साराभाई' स्टाइल में राजेश कुमार ने पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो का उड़ाया मजाक, वीडियो हो रहा है वायरल
ऑपरेशन सिंदूर मिशन की सफलता के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आधी रात को हमला करने पर एक स्पीच दिया था। अब साराभाई वर्सेस साराभाई फेम एक्टर राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने रोसेश साराभाई स्टाइल में उनका मजाक उड़ाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर मिशन चलाया था। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का एक स्पीच वायरल हुआ था जिसका साराभाई वर्सेस साराभाई के एक्टर राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने मजाक उड़ाया है।
साराभाई वर्सेस साराभाई में राजेश कुमार ने रोसेश साराभाई का किरदार निभाया था। टीवी शो में उनका बोलने का स्टाइल सबसे अलग था। अब पब्लिक डिमांड पर राजेश ने रोसेश स्टाइल में बिलावल के स्पीच का मजाक उड़ाया है।
पाकिस्तानी नेता का राजेश ने उड़ाया मजाक
शनिवार को रोसेश उर्फ राजेश कुमार ने एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। क्लिप में उन्होंने रोसेश स्टाइल में बिलावल की स्पीच देते हुए कहा, ""कौन रात के अंधेरे में हमले करकता है, चोर रात के अंधेरे में हमले करता है, बुजदिल रात के अंधेरे में हमले करता है, अगर इनमें हिम्मत होती तो यह सुबह आते। टिंग टॉग करते और कहते, भाइया आने दो।
यह भी पढ़े- Shark Tank से हुए रिजेक्ट, बेटे के स्कूल के सामने बेची सब्जियां, TV के 'रोशेश' Rajesh Kumar का छलका दर्द
View this post on Instagram
राजेश कुमार ने रोसेश स्टाइल ने तंज कसते हुए कहा, "हवा में है विक्ट्री की अरोमा, जीत गई मॉमा। से हाय टू सेलिब्रेशन एंड टाटा टू ट्रॉमा।" इसके बाद राजेश कुमार हंसने लगते हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पब्लिक डिमांड पर। पाकिस्तान के सम्मानीय रोसेश का स्वागत है।"
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
राजेश कुमार का ये वीडियो देखते ही कमेंट बॉक्स में लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "वॉव। यह अभी तक का सबसे अच्छा रील होने वाला है।" एक ने कहा, "भारत मॉमा की जय।" एक ने कहा, "यह मजेदार है।" एक ने कमेंट किया, "ओएमजी। हमें इसकी जरूरत थी।" एक ने कहा कि यह एकदम परफेक्ट है। एक ने कहा, "यह क्लिप आप तक पहुंच गई।" एक ने इसे आइकॉनिक बताया। इसी तरह फैंस राजेश कुमार का ये वीडियो बहुत पसंद कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।