Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में नई फैमिली की एंट्री, गुजराती-मराठी के साथ अब लगेगा राजस्थानी तड़का
Taarak Mehta ka ooltah chashmah टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम गोकुलधाम सोसाइटी में एक नए परिवार का स्वागत करने के लिए तैयार है। शो के मेकर्स असित कुमार मोदी ने और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट का वादा करते हुए शो में इस नई फैमिली का स्वागत किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक नए परिवार का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। घर-घर में फेमस गोकुलधाम सोसाइटी में गुजराती, पंजाबी, मराठी फैमिली के साथ ही अब एक राजस्थानी परिवार भी शामिल होगा। असित कुमार ने शो में अब डबल एंटरटेनमेंट डोज का वादा किया है।
गोकुलधाम में ऐसे होगा नई फैमिली का स्वागत
यह परिवार पारंपरिक तरीके से सजे-धजे ऊंटों पर सवार होकर और चटकीले राजस्थानी ड्रेस में एंट्री करेगा। शो के निर्माता असित कुमार मोदी भी इस एपिसोड में दिखाई देंगे और रूपा रतन के परिवार को सोसाइटी के सदस्यों से मिलवाएंगे।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के इस एक्टर की एंट्री, सलमान खान के शो में फैलाएंगे दहशत!
अपनी खुशी जाहिर करते हुए असित मोदी ने कहा, 'इतने सालों में, हमारे दर्शकों ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर किरदार को बहुत प्यार दिया है। समय के साथ, गोकुलधाम परिवार में कई नए सदस्य जुड़े हैं और सभी को दर्शकों ने तहेदिल से प्यार दिया है।
View this post on Instagram
असित मोदी ने आगे बताया कि इस भूमिका के लिए कई कलाकारों ने ऑडिशन दिया था और टीम ने इन कलाकारों में ईमानदारी और एक पारिवारिक डेली कॉमेडी शो की गहरी समझ के लिए चुना। उन्होंने कहा, 'जब भी हमने नए और दिलचस्प किरदार पेश किए हैं, दर्शकों ने उन्हें गर्मजोशी से अपनाया है। जिस तरह जेठालाल, भिड़े, माधवी, बबीता जी, अब्दुल और अन्य सभी कैरेक्टर आपके फेवरेट बन गए हैं मुझे विश्वास है कि यह परिवार भी जल्द ही आपके दिलों में एक खास जगह बना लेगा'।
ये एक्टर्स बनेंगे शो का हिस्सा
जयपुर के एक साड़ी की दुकान के मालिक रतन बिंजोला का किरदार कुलदीप गोर निभाएंगे जो एक फेमस गुजराती एक्टर हैं। वहीं टीवी एक्ट्रेस धरती भट्ट, रूपा बदीतोप के रूप में नजर आएंगी, जो एक हाउसवाइफ होने के साथ-साथ एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं। उनके बच्चे वीर (अक्षन सेहरावत) और बंसरी (माही भद्रा), टप्पू सेना के बाद सोसायटी में नए बच्चे होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।