Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The 50 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान, बिग बॉस से बिल्कुल हटकर होगा ये नया रियलिटी शो

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 07:19 PM (IST)

    जल्द ही एक नया रियलिटी शो टीवी पर दस्तक देने जा रहा है और इस शो का नाम है द 50 (The Fifty)। इस शो के लकर सस्पेंस बना हुआ है तो वहीं शो के कंटेस्टेंट्स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    द 50 के पहले कंटेस्टेंट का हुआ ऐलान

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और डांस रियलिटी शोज के बाद अब जल्द ही एक नया रियलिटी शो टीवी पर दस्तक देने जा रहा है और इस शो का नाम है द 50 (The Fifty)। इस शो के लकर सस्पेंस बना हुआ है तो वहीं शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी जानकारियां सामने आ रही हैं और अब लीजिए शो में कौन से कंटेस्टेंट्स होंगे, इसकी जानकारी भी सामने आई है।

    करण पटेल की शो में हुई एंट्री

    द 50 (The 50) में कई कंटेस्टेंट्स होंगे, ऐसे में अब लीजिए शो के कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर टीवी के शाह रुख खान कहे जाने वाले एक्टर करण पटेल का नाम सामने आ गया है। करण पटेल इस शो का हिस्सा होंगे ये खबर बिल्कुल कंफर्म है। हाल ही में खुद कलर्स टीवी और करण पटेल (Karan Patel) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा की है और साथ ही में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें करण पटेल शो का प्लेकार्ड अपने हाथ में लिए दिख रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- The 50 Release Date: नए रियलिटी शो की रिलीज डेट हुई आउट, ओरी, तान्या मित्तल से लेकर ये कंटेस्टेंट होंगे हिस्सा

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Patel (@karan9198)

     

    इस कार्ड पर लिखा हुआ है कि, शेर ने आपको अपने स्थान पर आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि करण पटेल टीवी के जाने माने एक्टर और कई बड़े शोज में काम कर चुके हैं।

    कई और कंटेस्टेंट्स भी शो में आएंगे नजर

    करण पटेल के अलावा कई और स्टार्स भी इस शो में शिरकत करने जा रहे हैं। IANS में छपी खबर के मुताबिक, इस शो में अर्चना गौतम भी दिखने वाली हैं। अर्चना गौतम बिग बॉस में आकर मशहूर हुई थीं। इसके अलावा दिव्या अग्रवाल का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है।

    divyaaa

    दिव्या और अर्चना दोनों ही बिग बॉस का हिस्सा रही हैं। इनके अलावा मिस्टर फैजू का नाम भी सामने आ रहा है। वहीं इनके अलावा प्रतीक सहजपाल, निक्की तंबोली, धनश्री वर्मा, विवियन डिसेना, जय भानुशाली समेत कई स्टार्स का नाम सामने आ रहा है।

    आपको बता दें कि, कलर्स टीवी के इस नए रियलिटी शो 'द 50' में फराह खान मेजबानी करती हुई दिखेंगी। कहा जा रहा है कि ऐसा शो इससे पहले कभी टीवी की दुनिया में नहीं आया है और यह बिल्कुल हटकर शो होगा। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि ये बिग बॉस जैसा शो तो बिल्कुल भी नहीं होगा।

     

    द 50 में करीब 50 सेलेब्रिटीज हिस्सा लेंगे और इन सभी स्टार्स के साथ ही ये शो शुरू होगा। यह शो कलर्स टीवी के साथ जियो हॉटस्टार पर भी आएगा। 'द 50' का प्रीमियर 1 फरवरी से रात 9 बजे जियोहॉटस्टार और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर होने जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- The 50 Contestants: किम शर्मा से लेकर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल कौन-कौन होगा शो का हिस्सा