Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कातिल स्माइल और 33M फैंस; 'The 50' में तहलका मचाने आ रहा है सोशल मीडिया का सुपरस्टार

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 07:04 PM (IST)

    The 50 Reality Show: बिग बॉस के बाद कलर्स टीवी पर फैंस नए रियलिटी शो के लिए पलकें बिछाए बैठे हैं। इस शो में कुल 50 सेलिब्रिटी भाग लेंगे और यहां कोई नि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    द 50 में नजर आएगा सोशल मीडिया का ये स्टार/ फोटो -Instagram

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस खत्म होने के बाद भी फैंस बिल्कुल बोर नहीं होने वाले हैं। इस शो के बाद लाफ्टर शेफ का सीजन 3 आया और जल्द ही कलर्स पर एक बिल्कुल ब्रांड न्यू शो दस्तक देने वाला है, जिसमें एक के बढ़कर एक फैंस के फेवरेट 50 स्टार्स नजर आएंगे।

    द 50 में पार्टिसिपेशन के लिए अर्चना गौतम, दिव्या अग्रवाल, दिग्विजय सिंह राठी और चाहत पांडे जैसे सितारों के नाम सामने आ रहे थे। हालांकि, अब तक करण पटेल ने ही अपनी एंट्री की कन्फर्मेंशन दी है। उनके बाद अब एक और हैंडसम हंक की एंट्री शो में फाइनल हो चुकी है, जिसका नाम सामने आते ही फैंस के चेहरे खिल चुके हैं।

    बिग बॉस के लिए कई बार किया गया अप्रोच

    जिस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की बात हम कर रहे हैं, उन्हें बिग बॉस के काफी ऑफर्स मिल चुके हैं। हालांकि, उन्होंने बार-बार शो रिजेक्ट किया, लेकिन वह 'द 50' में हिस्सा लेने के लिए मान गए हैं। सोशल मीडिया पर एल्विश यादव से बड़ी फैन फॉलोइंग वाला ये इन्फ्लुएंसर कोई और नहीं, बल्कि मिस्टर फैजू हैं, जिन्हें टिकटॉक से लोकप्रियता मिली थी।

    यह भी पढ़ें- तलाक के बाद इस रियलिटी शो में नजर आएंगी Mahhi Vij, क्या 'सहर' को कहेंगी अलविदा?

    फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर हाल ही में 'द 50 में अपनी एंट्री को कन्फर्म करते हुए कैप्शन में लिखा, "टिकट अपने हाथ में, लक अपने साथ में। ये टिकट बस एक नए एडवेंचर की शुरुआत है।"

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by FAISAL SHAIKH (@mr_faisu_07)

    मिस्टर फैजू का पोस्ट देख झूम उठे फैंस

    जैसे ही मिस्टर फैजू ने द 50 रियलिटी शो में अपनी एंट्री कन्फर्म की, उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक यूजर ने लिखा, "आप प्रैंक तो नहीं कर रहे हो ना, वाकई जा रहे हो ना आप? दूसरे यूजर ने लिखा, "ये सरप्राइज एकदम हमारे दिल में लगा है। चैंप अब हमसे इंतजार नहीं हो रहा है।"

    the 50 show

    एक अन्य यूजर ने लिखा, "हम आपके लिए यही हैं..इंशाअल्लाह आपकी जर्नी बहुत ही अच्छी होगी, बेस्ट ऑफ लक।" आपको बता दें कि 'द 50' अगले महीने 1 फरवरी से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर प्रसारित होगा। यह शो मशहूर फ्रेंच फॉर्मेट 'Les Cinquante' पर आधारित है। ये गेम बिना किसी नियमों के होने वाला है। 

    यह भी पढ़ें- The 50 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान, बिग बॉस से बिल्कुल हटकर होगा ये नया रियलिटी शो