Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटीमेट सीन के वक्त रो पड़ी एक्ट्रेस, सेट छोड़कर चला गया एक्टर, बोलीं- 'उन्होंने मुझे असहज...'

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 04:07 PM (IST)

    एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन फिल्माने का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान वह बुरी तरह रोने लगी थीं और इसे फिल्माने से इनकार कर दिया था। यह जानकर एक्टर ने सेट छोड़कर जाने का फैसला किया। उनका किस सीन काफी चर्चा में रहा था।

    Hero Image
    एक्टर संग इंटीमेट सीन शूटिंग के दौरान रो पड़ी एक्ट्रेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म हो या फिर टीवी... सिल्वर स्क्रीन में स्टार्स के बीच इंटीमेट सीन्स जो दिखता है, उसे फिल्माने के लिए अभिनेता या अभिनेत्री को किन उलझनों से गुजरना पड़ता है, यह वही जानते हैं। कभी-कभी स्टार्स एक-दूसरे को सहज महसूस कराने में सफल होते हैं, लेकिन कई बार सेट पर अजीब सा माहौल क्रिएट हो जाता है। कनिका मान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' एक्ट्रेस कनिका मान ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने इंटीमेट सीन के बिहाइंड द सीन को याद किया है। उन्होंने बताया कि एक बार कैसे वह इंटीमेट सीन करने से पहले इतना डर रही थीं और रो रही थीं कि शर्म के मारे को-स्टार सेट से ही चला गया था।

    अर्जुन बिजलानी-कनिका मान का किस सीन

    कनिका मान ने 2022 में अर्जुन बिजलानी के साथ वेब सीरीज रूहानियत में काम किया था जिसमें उनका किस सीन काफी चर्चा में रहा था। अब फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में कनिका ने रिवील किया है कि अर्जुन के साथ इंटीमेट सीन शूट के दौरान वह रोने लगी थीं।

    यह भी पढ़ें- What! 25 किलो है Kanika Mann का वजन, फोटो देख उड़े यूजर्स के होश, बोले- 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा'

    शूट के वक्त रोने लगी थीं कनिका

    कनिका मान ने कहा, "मैं उस सीन को करते हुए रो पड़ी। मैं सहज नहीं थी। सेट पर कई लोग होते हैं। हां ऐसे सीन शूट करते समय लोगों की संख्या कम कर दी जाती है, फिर भी यह अजीब था और मैं रोने लगी। मैंने उनसे कहा, 'इसे छोड़ देते हैं।'"

    सेट छोड़कर चले गए थे एक्टर

    शूट के दौरान कनिका मान के ऐसे बर्ताव से अर्जुन बिजलानी को इतनी शर्म आई कि वह सेट छोड़कर ही चले गए थे। उन्हें लगा कि कनिका उनकी वजह से डर रही हैं। इस बारे में कनिका ने कहा, "अर्जुन को कुछ अजीब लगा। उन्हें लगा कि उन्होंने मुझे असहज महसूस कराया है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    उन्होंने आगे बताया, "वह सेट छोड़कर चले गए। मैंने उनसे माफी मांगी। वह मेरे सीनियर हैं। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। मैंने उनसे माफी मांगी और हमने वह सीन आराम से किया।"

    यह भी पढ़ें- Exclusive: कनिका मान 'रक्षक' के एक सीन पर हो गई थीं इमोशनल, 'बिग बॉस 17' को लेकर कही ये बड़ी बात