Laughter Chefs 3 को बड़ा झटका, Vivian Dsena समेत इन 5 कंटेस्टेंट ने छोड़ा शो
पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स' का तीसरा सीजन सफल नहीं हो रहा है, जिसके चलते कई बड़े सेलेब्स इसे छोड़ रहे हैं। ईशा मालवीय, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, गुरमीत चौ ...और पढ़ें

गुरमीत-देबीना और ईशा सिंह-विवियन (फोटो-इंस्टाग्राम)
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर सेलेब्रिटी रियलिटी और कॉमेडी शो लॉफ्टर शेफ (Laughter Chefs) के सीजन 1 और 2 काफी सफल रहे। लेकिन तीसरा सीजन इतना सफल होता नजर नहीं आ रहा। इसकी वजह एक बड़ा रीसफल हो सकती है। वजह शो से अच्छे कलाकार गायब है और नए लोगों ने जगह ले ली है।
कौन-कौन से सेलेब्स छोड़ रहे शो
लेकिन अब चूंकि शो चल नहीं रहा और एक्टर्स के पर्सनल कमिटमेंट्स को देखते हुए भी कई सेलेब्स शो छोड़ने वाले हैं। पहले खबर आई थी कि ईशा मालवीय शो छोड़ रही हैं अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ईशा मालवीय के साथ विवियन डीसेना, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी और देबीना भी शो छोड़ने वाले है।
यह भी पढ़ें- laughter Chefs Season 3: ओटीटी पर कब और कहां देखें भारती सिंह का कुकिंग कॉमेडी शो? यहां है कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट
View this post on Instagram
फिर नजर आएगा ये पुराना जोड़ा?
खबर है कि ईशा को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से एक बड़ा ब्रेक मिला है और दोनों की डेट्स क्लैश हो रही थीं इसलिए उन्हें शो छोड़ना पड़ रहा है। इसके अलावा विवियन कलर्स के ही एक नए फिक्शन शो में शामिल हो रहे हैं। इसी वजह से, व्यस्त शेड्यूल के चलते उन्हें 'लाफ्टर शेफ्स 3' छोड़ना पड़ेगा। विवियन और ईशा सिंह के जाने के बाद, उनकी जगह लेने निया शर्मा और सुदेश लेहरी आ रहे हैं। रेडिट पर एक यूजर ने इस बात की पुष्टि की है कि निया और सुदेश वाकई 'लाफ्टर शेफ्स' में वापसी कर रहे हैं।

अभी कितने हैं शो में कंटेस्टेंट
खबरों के मुताबिक, गुरमीत और देबिना भी अपने कमिटमेंट की वजह से 'लाफ्टर शेफ्स 3' छोड़ रहे हैं। उनकी जगह अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लेंगे। वहीं अभी तक शो में नजर आ रही जोड़ियों की बात करें तो होस्ट के तौर पर भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी हैं। जबकि कंटेस्टेंट के तौर पर कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, गुरुमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, अली गोनी और जन्नत जुबैर,एलविश यादव और ईशा मालवीय, विवियन डीसेना और ईशा सिंह और अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की जोड़ी नजर आती है।
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का प्रीमियर 22 नवंबर 2025 को हुआ। यह हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी पर कॉमेडी और कुकिंग का जबरदस्त संगम पेश करता है। इसके अलावा आप इसे जियोहॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम भी कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।