Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara: Chapter 1 की रिलीज डेट की हुई घोषणा, इस दिन थिएटर में देख पाएंगे ऋषभ शेट्टी की फिल्म

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 05:23 PM (IST)

    एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए खुशखबरी दी है। आइए जानते हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी। साथ ही जानते हैं कि फिल्म के किरदार के लिए ऋषभ शेट्टी ने क्या कुछ नया किया है।

    Hero Image
    कंतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट से उठा पर्दा (Image Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। कंतारा फिल्म की सफलता के बाद अब होम्बले फिल्म्स दुनियाभर के दर्शकों को कंतारा चैप्टर 1 से आकर्षित करने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल रिलीज होगी फिल्म

    मेकर्स की ओर से शेयर किए गए पोस्टर से पता चल गया है कि फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के लीड स्टार ऋषभ शेट्टी ने किरदार के लिए खूब मेहनत की है। कंतारा फिल्म की जबरदस्त कहानी को दुनियाभर में लोगों ने पसंद किया था। 

    ये भी पढ़ें- Rishab Shetty ने कंतारा: चैप्टर 1 के लिए की कड़ी मेहनत, एक साल में सीखी कलारीपयट्टू

    फिल्म में दिखेगा ऋषभ का जबरदस्त अंदाज

    होम्बले फिल्म्स को असलियत से भरपूर फिल्म के लिए जाना जाता है। इस बड़े प्रोजेक्ट के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने अपने रोल को शानदार ढंग से बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए केरल की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट में से एक कलारीपयट्टू को प्रशिक्षण लिया है। अब वह अपनी मेहनत के बदौलत कंतारा चैप्टर 1 में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की तैयारी से जुड़े अपडेट लगातार दर्शकों को एक्साइडेट कर रहे थे। हालांकि, अब फिल्म की रिलीज डेट के सामने आने से दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है।

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी फिल्म की रिलीज डेट पर जमकर दे रहे हैं। अभिनेता ऋषभ के फैंस के लिए तो अगले साल का इंतजार करना भी मुश्किल हो गया है। 

    टीजर में दिखा था ऋषभ का ऐसा अवतार

    साल 2023 की शुरुआत में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जिसमें ऋषभ शेट्टी को दिव्य अवतार में दिखाया गया था। टीजर में उन्हें खून से लथपथ और चांद को खौफनाक नजरों से देखते हुए दिखाया गया था। उनके हाथ में त्रिशूल और कुल्हाड़ी थी, जो अब फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर में भी साफ नजर आ रही है।

    ये भी पढ़ें- Rishab Shetty की 'कंतारा चैप्टर-1' के चौथे शेड्यूल में फिल्माया जाएगा एक्शन दृश्य, कब होगी रिलीज?