Aankhon Ki Gustaakhiyan OTT Release: शनाया कपूर-विक्रांत मैसी की फिल्म की ओटीटी पर दस्तक, कब और कहां देखें मूवी
Aankhon Ki Gustaakhiyan OTT Release Date शनाया कपूर और विक्रांत मैसी स्टारर मूवी आंखों की गुस्ताखियां सिनेमाघरों में रिलीज के डेढ़ महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। जानिए आप इसे कब और कहां देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Aankhon Ki Gustaakhiyan on OTT: अभिनेता संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने इसी साल आंखों की गुस्ताखियां मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा। 25 साल की शनाया की डेब्यू फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
संतोष सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां इसी साल 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यूं तो इस रोमांटिक ड्रामा को लेकर फिल्मी गलियारों में खूब चर्चा हुई थी लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची और बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।
अगर आपने अभी तक आंखों की गुस्ताखियां नहीं देखी हैं तो अब आप इसे घर बैठे देख सकते हैं। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में इसकी ओटीटी रिलीज डेट रिवील की गई है। यहां जानिए मूवी कब रिलीज हो रही है।
क्या है आंखों की गुस्ताखिया फिल्म की कहानी?
शनाया कपूर और विक्रांत मैसी स्टारर मूवी आंखों की गुस्ताखिया रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी द आईज हेव इट (The Eyes Have It) का एडेप्टेशन है। फिल्म की कहानी नेत्रहीन म्यूजिशियन और एक थिएटर आर्टिस्ट पर बेस्ड है। अपनी कमियों को जाहिर किए बिना दोनों एक सफर पर निकलते हैं और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। कहानी प्यार, इमोशन और ह्यूमन कनेक्शन को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें- 'मैं फीस कम कर दूंगा...' आठ घंटे वाली वर्क कंट्रोवर्सी में Deepika Padukone के सपोर्ट में आए Vikrant Massey
बॉक्स ऑफिस पर असफल रही फिल्म
जब आंखों की गुस्ताखियां सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो लग रहा था कि यह एवरेज कमाई तो कर ही लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यह इस साल की सबसे असफल फिल्मों में से एक रही। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1.61 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई मात्र 2.35 करोड़ रुपये रही।
ओटीटी पर कब और कहां आ रही आंखों की गुस्ताखियां?
अब चूंकि डेढ़ महीने बाद आंखों की गुस्ताखियां रिलीज हो गई है। यह फिल्म जी5 पर 5 सितंबर से स्ट्रीम होगी। अगर आपने अभी भी इस फिल्म को नहीं देखा है तो 6.3 रेटिंग पाने वाली इस फिल्म को हल्की-फुल्की एंटरटेनमेंट के तौर पर देखा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।